चंडीगढ़: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ( Dancer Sapna Choudhary) का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर फिर से वायरल हो रहा है. देखते ही देखते सपना चौधरी का 'बलम आल्टो' गाना 32 मिलियन (Balam alto song 33 million Views) पहुंचने वाला है. सपना चौधरी वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) अपने यूनिक अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. उनका यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
पंजाबी सूट की शौकीन सपना चौधरी इस वीडियो में राजस्थानी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने राजस्थानी लहंगा पहना हुआ है. सपना चौधरी के साथ इस गाने में नवीन नारू भी परफोर्म करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने को वंदना जांगिड़ ने गाया है. जिसे क्षितिज गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है. सपना चौधरी का ये गाना 'बलम आल्टो' भले ही एक साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी ये लोगों को खूब पसंद आता है. गाने का म्यूजिक और सपना चौधरी का अंदाज इतने गजब के हैं कि सपना के फैन्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़िए: सपना चौधरी के इस नए गाने ने फिर ढाया कहर, आपने देखा कि नहीं
आपको बता दें कि सपना चौधरी का हरियाणवी गाना 'बलम ऑल्टो' (haryanvi song chamak challo) ने भी 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. ये गाना 14 मार्च, 2021 को रिलीज हुआ था और सिर्फ 3 महीने के अंदर ही इस गाने को 43 मिलियन व्यूज (chamak challo 43 million views) मिल गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में Renuka Panwar मचा रही है धमाल, एक हफ्ते में दिए 6 हिट गाने