चंडीगढ़/हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी जिला पंचायत के वार्ड नंबर 14 की भाजपा प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में मंगलवार को प्रचार में शामिल हुईं. वार्ड नंबर 14 का चुनाव बेहद चर्चा में है. अब इसमें ग्लैमर का तड़का भी लगाया जा रहा है. आज यानी मंगलवार को सपना चौधरी इस वार्ड के गांवों में भाजपा नेताओं संग प्रचार में शामिल हुईं. उन्होंने प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने लोगों की मांग पर अपना एक गीत भी गया. उन्होंने लोगों से मास्क न पहनने पर भी सवाल खड़े किए.
मंगलवार को चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन हरियाणवी स्टार सपना चौधरी भाजपा सर्मथित प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में चुनाव प्रचार के साथ ही ऋतु उपाध्याय के लिए मतदाताओं से वोट की अपील की. सपना चौधरी ने गाना गाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया. साथ ही सपना चौधरी ने लोगों से कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मास्क लगाने की अपील की. सपना ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी बात कही. वहीं सपना चौधरी ने वार्ड नंबर 14 की भाजपा समर्थित प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में उनके चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर चुनाव रथ पर सवार होकर लोगों से ऋतु उपाध्याय के समर्थन में मतदान करने की अपील की.
ये पढ़ें- सपना चौधरी के इस नए गाने ने फिर ढाया कहर, आपने देखा कि नहीं
हाथरस जिला प्रशासन ने कोविड-19 टिकट वार्ड नंबर 14 में सपना के रोड शो को लेकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को परमिशन नहीं दी थी, उसी क्रम में सपना चौधरी ने सिर्फ चुनाव कार्यालय पर ही मतदाताओं से अपील करने के बाद वह वापस हो गईं. साथ ही भाजपा समर्थित प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय ने क्षेत्र में किया रोड शो कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.