चंडीगढ़: मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री संदीप सिंह ने चंडीगढ़ सेक्टर 18 के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सही तरीके से काम करने के आदेश दिए.
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने रिकॉर्ड और स्टोर में पड़ी सरकारी फाइलों के कवर के बंडल और दूसरी चीजों की जांच की. इस दौरान राज्यमंत्री ने पाया कि सरकारी फाइलों की गिनती सही नहीं है. जिस पर संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सहीं ढंग से चेक कर बंडल बनवाएं.
-
चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड व स्टोर में पड़े मैटेरियल की चेकिंग की गई। जो खामियां मिली उन पर जवाब तलबी की गई है। प्रयास है कि डिपार्टमेंट ये आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश के जाने-माने विभागों में शामिल हो सके। pic.twitter.com/3QQuqvEX6w
— Sandeep Singh (@flickersingh) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड व स्टोर में पड़े मैटेरियल की चेकिंग की गई। जो खामियां मिली उन पर जवाब तलबी की गई है। प्रयास है कि डिपार्टमेंट ये आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश के जाने-माने विभागों में शामिल हो सके। pic.twitter.com/3QQuqvEX6w
— Sandeep Singh (@flickersingh) June 12, 2020चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड व स्टोर में पड़े मैटेरियल की चेकिंग की गई। जो खामियां मिली उन पर जवाब तलबी की गई है। प्रयास है कि डिपार्टमेंट ये आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश के जाने-माने विभागों में शामिल हो सके। pic.twitter.com/3QQuqvEX6w
— Sandeep Singh (@flickersingh) June 12, 2020
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: जेजेपी ने जताया अपना हक, बीजेपी की चुप्पी का मतलब क्या ?
मुद्रण प्रेस संबंधी लगातार मिल रही खामियों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मुद्रण प्रेस का औचक निरीक्षण किया. संदीप सिंह ने कहा कि उनके पास मुद्रण प्रेस के संबंध में कई बार शिकायतें आ रही थीं. जिनकी जांच के लिए औचक निरीक्षण किया गया है और खामियां पाई गई. जिन्हें दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.