ETV Bharat / state

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की सौगात, 19 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:41 PM IST

केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर पंचगांव चौंक पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आवागमन सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

Delhi-Jaipur Highway
गडकरी और सीएम ने कुल 19 परियोजनाओं को किया शिलान्यास

चंडीगढ़: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (union miniter Nitin Gadkari) बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आवागमन सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रूपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इस हाईवे पर यात्रियों को आ रही दिक्कतों को हमने दूर किया है. जो कमियां रह गई थी वे भी इन परियोजनाओं के पूरा होने पर दूर हो जाएंगी.

गडकरी ने कहा कि 225 किलोमीटर लंबाई के दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 513 करोड़ रूपये की लागत से 16 स्ट्रक्चर बनेंगे. आठ सौ करोड़ रूपये की राशि से इस मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस हाईवे के साथ बनी सर्विस रोड़ की हालत भी सुधारी जाएगी. राज्य सरकारें सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल , उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा उठाई गई मांगों का उल्लेख करते हुए गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा हरियाणा प्रदेश में करवाए जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया.

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की सौगात, 19 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

नितिन गडकरी ने कहा कि हरियाणा में 36 हजार करोड़ रूपये की लागत से 608 किलोमीटर के तीन एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लगभग 130 किलोमीटर भाग हरियाणा में पड़ता है जिसमें 3 फलाईओवर बनेंगे. उन्होंने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण 9 हजार करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है जिसमें 3.6 किलोमीटर लंबाई की 8 लेन की शेलो टनल भी बनाई जाएगी. इससे लोगों को हवाई अड्डे पर जाने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य इसी साल पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें-LIC IPO: आने वाला है शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ, सेबी की मंजूरी

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर को ट्रेफिक जाम से मुक्त करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा से लोग दिल्ली जाते हैं और दिल्ली से यहां आते हैं. इसलिए हरियाणा के साथ दिल्ली में करवाए जा रहे सड़क सुधारीकरण के कार्यों का लाभ हरियाणा और दिल्ली दोनो का होगा. उन्होंने हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का भी उल्लेख किया. गडकरी ने बताया कि हरियाणा में पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर ट्रांस हाईवे डबवाली से पानीपत तक बनाने के कार्य को मंजूर किया जा चुका है. इसकी डीपीआर बनाई जा रही है. इसका निर्माण कार्य इसी साल शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रैस वे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके पूरा होने के बाद दिल्ली से जयपुर मात्र 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटवाने के बारे में की गई मांग और अन्य मांगो पर गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे ट्रैफिक के लिए खुलने पर इस टोल को शिफ्ट कर दिया जाएगा. यह एक्सप्रेस वे इसी साल पूरा होगा. इसके साथ ही उन्होंने पंचगांव, राठीवास, सालहावास में अंडरपास या फ्लाईओवर जो भी उचित होगा वह बनया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करके बनाए जा रहे गुरूग्राम-सोहना रोड का कार्य भी इसी साल पूरा होगा जिसमें एलिवेटिड हाईवे, अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (union miniter Nitin Gadkari) बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आवागमन सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रूपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इस हाईवे पर यात्रियों को आ रही दिक्कतों को हमने दूर किया है. जो कमियां रह गई थी वे भी इन परियोजनाओं के पूरा होने पर दूर हो जाएंगी.

गडकरी ने कहा कि 225 किलोमीटर लंबाई के दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 513 करोड़ रूपये की लागत से 16 स्ट्रक्चर बनेंगे. आठ सौ करोड़ रूपये की राशि से इस मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस हाईवे के साथ बनी सर्विस रोड़ की हालत भी सुधारी जाएगी. राज्य सरकारें सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल , उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा उठाई गई मांगों का उल्लेख करते हुए गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा हरियाणा प्रदेश में करवाए जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया.

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की सौगात, 19 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

नितिन गडकरी ने कहा कि हरियाणा में 36 हजार करोड़ रूपये की लागत से 608 किलोमीटर के तीन एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लगभग 130 किलोमीटर भाग हरियाणा में पड़ता है जिसमें 3 फलाईओवर बनेंगे. उन्होंने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण 9 हजार करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है जिसमें 3.6 किलोमीटर लंबाई की 8 लेन की शेलो टनल भी बनाई जाएगी. इससे लोगों को हवाई अड्डे पर जाने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य इसी साल पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें-LIC IPO: आने वाला है शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ, सेबी की मंजूरी

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर को ट्रेफिक जाम से मुक्त करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा से लोग दिल्ली जाते हैं और दिल्ली से यहां आते हैं. इसलिए हरियाणा के साथ दिल्ली में करवाए जा रहे सड़क सुधारीकरण के कार्यों का लाभ हरियाणा और दिल्ली दोनो का होगा. उन्होंने हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का भी उल्लेख किया. गडकरी ने बताया कि हरियाणा में पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर ट्रांस हाईवे डबवाली से पानीपत तक बनाने के कार्य को मंजूर किया जा चुका है. इसकी डीपीआर बनाई जा रही है. इसका निर्माण कार्य इसी साल शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रैस वे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके पूरा होने के बाद दिल्ली से जयपुर मात्र 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटवाने के बारे में की गई मांग और अन्य मांगो पर गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे ट्रैफिक के लिए खुलने पर इस टोल को शिफ्ट कर दिया जाएगा. यह एक्सप्रेस वे इसी साल पूरा होगा. इसके साथ ही उन्होंने पंचगांव, राठीवास, सालहावास में अंडरपास या फ्लाईओवर जो भी उचित होगा वह बनया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करके बनाए जा रहे गुरूग्राम-सोहना रोड का कार्य भी इसी साल पूरा होगा जिसमें एलिवेटिड हाईवे, अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 10, 2022, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.