चंडीगढ़ः प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी और सरकार एक बार फिर से आमने-सामने आते दिख रहे हैं. 2016 से हरियाणा रोडवेज में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे 365 ड्राइवर्स को निकाले जाने के आदेश को खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है.
कच्चे कर्मचारियों को निकाले जाने के आदेश से नाराज रोडवेज कर्मचारी आज प्रदेश के अलग-अलग डिपो में प्रदर्शन करेंगे. रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा.
ये भी पढ़ेः- नायब सिंह सैनी तीन विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा, जनता का करेंगे धन्यवाद
रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद भी अगर कच्चे कर्मचारियों को हटाने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक बुलाकर निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी.
आपको बता दें कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेश पर शुक्रवार को रोडवेज महाप्रबंधकों ने कई जिलों में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों को हटाने के लिए पत्र थमा दिया है.