चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बैठक की. इस दौरान तालमेल कमेटी की ओर से परिवहन मंत्री को 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें खास तौर पर किलोमीटर स्कीम को लागू नहीं करने की मांग की गई.
परिवहन मंत्री से मिला तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल
बैठक में तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री के साथ ये पहली बैठक थी, जिसमें 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है. वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने बताया कि परिवहन मंत्री ने रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
रोडवेज कर्मचारियों ने सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र
वहीं बैठक के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों ने लंबित पड़ी मांगों के बारे में उन्हें जानकारी दी है. इसके साथ ही कुछ अधिकारियों पर भी कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
किलोमीटर स्कीम पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्कीम पर कोई विवाद नहीं है. घोटाला हुआ है उसकी जांच की जा रही है और मामला कोर्ट में है. कोर्ट के फैसले के बाद ही किलोमीटर स्कीम पर कोई फैसला लिया जाएगा.
'सरकार ने दिया 367 नई बसों का ऑर्डर'
हरियाणा रोडवेज के बेड़े में इजाफे को लेकर मूलचंद शर्मा ने कहा ये मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला है. कुछ बसों के आर्डर दिए जा चुके है, जल्द वो बेड़े में शामिल हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि 367 नई बसों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं और 31 मार्च तक बसें आ जाएंगी.
ये हैं रोडवेज कर्मचारियों की मांगें
- चालक-परिचालक का वेतन मान बढ़ाया जाए
- 2003 के कर्मचारियों को पक्का किया जाए
- 365 कच्चे ड्राइवरों को पक्का करना
- 3 साल का पेंडिंग बोनस दिया जाए
- 18 दिन की हड़ताल के दौरान एस्मा के तहत दर्ज केस वापस लिए जाए
- किलोमीटर स्कीम को रद्द कर निजीकरण को रोका जाए
ये भी पढ़िए: जम्मू में शहीद हुए हरियाणा के नवीन कुमार, 2 महीने का बेटा देगा पिता को मुखाग्नि
कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने परिवहन मंत्री से जल्द ही 15 दिनों के अंदर बैठक बुलाए जाने की मांग की है. कर्मचारियों ने ये भी बताया कि अगर जल्द सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो लोग ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन की 8 जनवरी को होने वाली हड़ताल का समर्थन करेंगे.