चंडीगढ़: हरियाणा में खाली हुई तीन राज्यसभा की सीटों के लिए 13 मार्च को हुए नॉमिनेशन के बाद नामांकन करने वाले तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से राज्यसभा के तीनों सीटों के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हरियाणा के आईएएस अधिकारी अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि चौथा नामांकन ना आने के चलते नामांकन करने वाले तीनों उम्मीदवारों को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित कर दिया गया है.
नहीं हुआ कोई नामांकन वापस
हरियाणा में खाली हुई तीन राज्यसभा की सीटों पर बिना मतदान के ही तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचत कर दिया गया. राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. 3 बजे तक किसी ने नाम वापस नहीं लिया जिसके बाद निर्विरोध तीनों उम्मीदवारों को राज्यसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि अगर इसमें चौथा नामांकन होता तो चुनाव करवाया जाता मगर 3 सीटों के लिए 3 उम्मीदवारों की तरफ से ही नामांकन किए गए थे. जिसके चलते निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. एक सवाल के जवाब में अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि फॉर्म कई लिए गए थे, मगर नामांकन 3 उम्मीदवारों ने भरा जिसमें 2 बीजेपी और 1 कांग्रेस के उम्मीदवार थे.
ये भी पढ़िए- रामचंद्र जागड़ा ने की ईटीवी भारत से बातचीत, जानिए क्या कहा
गौरतलब है कि राज्यसभा की 2 सीटों पर से 6 साल के लिए रेगुलर चुनाव था. जिसमें कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा और बीजेपी नेता रामचंद्र जांगड़ा की तरफ से नामांकन किया गया था, जबकि एक सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम की तरफ से नामांकन किया गया था. बीजेपी की तरफ से अगर दूसरी रेगुलर सीट के लिए उम्मीदवार उतारा जाता तो 26 मार्च को मतदान होता लेकिन उम्मीदवार न होने की वजह से चुनाव निर्विरोध हो गया.