ETV Bharat / state

सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज बने अनिल राव, हरियाणा CID के चीफ रह चुके हैं - हरियाणा सीआईडी चीफ अनिल राव

रिटायर आईपीएस अनिल राव सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है. उनका कार्यकाल दो साल रहेगा. इससे पहले वो प्रदेश में चार साल तक सीआईडी चीफ के पद पर रह चुके हैं.

retired ips anil rao appointed in charge of cm window
रिटायर आईपीएस अनिल राव
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: रिटायर्ड आईपीएस अनिल राव को सीएमओ में नई जिम्मेदारी मिली है. अनिल राव ग्रीवेंस, पब्लिक सेफ्टी और गुड गवर्नेंस एडवाइजर बनाए गए हैं. अनिल कुमार राव सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज होंगे. अनिल राव का कार्यकाल दो साल रहेगा.

हरियाणा CID के चीफ रह चुके हैं राव

सीआईडी चीफ के पद पर अनिल राव की ताजपोशी 13 अप्रैल 2016 में हुई और 31 जुलाई 2020 को रिटायर हुए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वसनीय अनिल राव ने पौने 6 साल के कार्यकाल में 4 साल सीआईडी चीफ के पद पर रहे हैं.

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड में डाली जान

अनिल राव ने सीआईडी चीफ रहते हुए सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को काफी मजूबत किया. निष्क्रिय समझे जाने वाले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को भी इन्हीं ने मजबूत किया. साथ ही छापेमारी कर अलग-अलग विभागों में हडकंप मचाया.

ये भी पढ़ें:- भगवान कृष्ण के विराट रूप का साक्षी है ये 5 हज़ार साल पुराना वट वृक्ष !

अनिल राव की छवि शांत, मधुर और कुशल व्यवहार रखने वालों में रही है. हरियाणा के विभिन्न जिलों में डीएसपी और एसपी रह चुके अनिल राव को सीएम विंडो जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट का ऑवर आल इंचार्ज बनाया गया है. उनको ये चार्ज सीएम के विश्वसनीय होने पर दिया गया है.

चंडीगढ़: रिटायर्ड आईपीएस अनिल राव को सीएमओ में नई जिम्मेदारी मिली है. अनिल राव ग्रीवेंस, पब्लिक सेफ्टी और गुड गवर्नेंस एडवाइजर बनाए गए हैं. अनिल कुमार राव सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज होंगे. अनिल राव का कार्यकाल दो साल रहेगा.

हरियाणा CID के चीफ रह चुके हैं राव

सीआईडी चीफ के पद पर अनिल राव की ताजपोशी 13 अप्रैल 2016 में हुई और 31 जुलाई 2020 को रिटायर हुए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वसनीय अनिल राव ने पौने 6 साल के कार्यकाल में 4 साल सीआईडी चीफ के पद पर रहे हैं.

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड में डाली जान

अनिल राव ने सीआईडी चीफ रहते हुए सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को काफी मजूबत किया. निष्क्रिय समझे जाने वाले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को भी इन्हीं ने मजबूत किया. साथ ही छापेमारी कर अलग-अलग विभागों में हडकंप मचाया.

ये भी पढ़ें:- भगवान कृष्ण के विराट रूप का साक्षी है ये 5 हज़ार साल पुराना वट वृक्ष !

अनिल राव की छवि शांत, मधुर और कुशल व्यवहार रखने वालों में रही है. हरियाणा के विभिन्न जिलों में डीएसपी और एसपी रह चुके अनिल राव को सीएम विंडो जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट का ऑवर आल इंचार्ज बनाया गया है. उनको ये चार्ज सीएम के विश्वसनीय होने पर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.