ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना पाबंदियों में मिली ढील, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ पाबंदियों में ढील (Relaxation in Corona Restrictions in Chandigarh) देने का फैसला किया है. अब चंडीगढ़ में बाजार 10 बजे रात तक खोले जा सकते हैं, वहीं सुखना लेक और कॉलेज को लेकर भी नई गाइडलाइन्स जारी की गई है.

relaxation in corona restrictions in chandigarh
चंडीगढ़ में कोरोना पाबंदियों में मिली ढील,
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:10 PM IST

चंडीगढ़: नए साल के शुरुआत में चंडीगढ़ में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे. चंडीगढ़ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ओमीक्रोने के मामले भी सामने आए थे, जिसे लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने कई तरह के पाबंदियां लगा दी थी, लेकिन अब कोरोना के केस धीरे-धीरे कम (Chandigarh Corona Cases Decrease) होने की वजह से पाबंदियों में भी भी ढील दी जा रही है. लोगों के लिए कई सार्वजनिक स्थान खोल दिए गए हैं और दुकानदारों को भी राहत देने के लिए दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है.

क्या हैं नई गाइडलाइन्स: सभी जिम और स्वास्थ्य केंद्रों को रात 10 बजे तक संचालित किया जा सकेग. 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी. सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोजें लगी होनी चाहिए. इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगी होनी चाहिए. सब्जी मंडियों सहित सभी बाजारों को रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी.

सुखना झील में नौका विहार सहित सभी गतिविधियों को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. सुखना झील के परिसर में दुकानें भी खुली रह सकेंगी, बशर्ते कोरोना नियमों का उचित पालन होना चाहिए.

ये पढ़ें- 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' 10 फरवरी तक बढ़ाया गया, दुकानें खोलने के समय में दी गई छूट

1 फरवरी से स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षाएं शारीरिक रूप से लगेंगी. सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भी सामान्य रूप से खोलने (Partially Reopens Schools in Chandigarh) की अनुमति दी जाएगी. सभी सार्वजनिक पुस्तकालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी. इसके साथ ही 50 क्षमता के साथ कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति मिलेगी. प्रशासन का कहना है कि जो स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस ज्वॉइन करेंगे, वह अगर 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं तो उन्हें वैक्सीन की कम से कम से 1 डोज लगी होनी चाहिए. इसके अलावा 18 वर्ष से यदि कोई ऊपर है तो वह पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: नए साल के शुरुआत में चंडीगढ़ में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे. चंडीगढ़ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ओमीक्रोने के मामले भी सामने आए थे, जिसे लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने कई तरह के पाबंदियां लगा दी थी, लेकिन अब कोरोना के केस धीरे-धीरे कम (Chandigarh Corona Cases Decrease) होने की वजह से पाबंदियों में भी भी ढील दी जा रही है. लोगों के लिए कई सार्वजनिक स्थान खोल दिए गए हैं और दुकानदारों को भी राहत देने के लिए दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है.

क्या हैं नई गाइडलाइन्स: सभी जिम और स्वास्थ्य केंद्रों को रात 10 बजे तक संचालित किया जा सकेग. 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी. सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोजें लगी होनी चाहिए. इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगी होनी चाहिए. सब्जी मंडियों सहित सभी बाजारों को रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी.

सुखना झील में नौका विहार सहित सभी गतिविधियों को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. सुखना झील के परिसर में दुकानें भी खुली रह सकेंगी, बशर्ते कोरोना नियमों का उचित पालन होना चाहिए.

ये पढ़ें- 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' 10 फरवरी तक बढ़ाया गया, दुकानें खोलने के समय में दी गई छूट

1 फरवरी से स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षाएं शारीरिक रूप से लगेंगी. सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भी सामान्य रूप से खोलने (Partially Reopens Schools in Chandigarh) की अनुमति दी जाएगी. सभी सार्वजनिक पुस्तकालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी. इसके साथ ही 50 क्षमता के साथ कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति मिलेगी. प्रशासन का कहना है कि जो स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस ज्वॉइन करेंगे, वह अगर 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं तो उन्हें वैक्सीन की कम से कम से 1 डोज लगी होनी चाहिए. इसके अलावा 18 वर्ष से यदि कोई ऊपर है तो वह पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.