चंडीगढ़: सेक्टर 17 प्लाजा को जल्द ही सफेद रोशनी से जगमगाने की तैयार प्रशासन द्वारा की जा रही है. देखा गया है कि प्लाजा में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां स्ट्रीट लाइट की रोशनी नहीं आती थी. जिसके चलते इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 22 लाख रुपये की लागत के साथ बड़ी-बड़ी स्ट्रीट लाइट को लगाने का काम शुरू किया गया है. इंजीनियरिंग विभाग ने नीलम थियेटर के एक पिन फ्रंट पर स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का काम शुरू कर दिया है. यह सेक्टर 17 कायाकल्प परियोजना का हिस्सा है. ऐसे में यूटी के एक अधिकारी का कहना है कि दुकान के भीतर पर्याप्त रोशनी है, लेकिन प्लाजा के बाहर यह देखा जा रहा था कि दुकानों के बाहर कुछ जगह तक ही रोशनी जाती है, लेकिन बाकी जगह पर कम रोशनी वाली स्ट्रीट लाइट लगी हुई है. जिसके कारण कुछ जगहों पर अंधेरा बन रहा है.
वहीं, जिन जगहों पर बैंच लगे हुए हैं उन जगहों पर रोशनी नहीं पहुंची है. इसलिए प्लाजा के हर कोने तक लाइट पहुंचाने के लिए सफेद रोशनी करने का फैसला किया गया था. इसके लिए मरम्मत का काम तेजी पर है. क्योंकि शहर के जब भी कोई तीज त्योहार होता है तो सेक्टर 17 प्लाजा में अक्सर भीड़ जमा होती है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस काम को मार्च अंत पूरा किया जाएगा.
चंडीगढ़ हेरिटेज कमेटी द्वारा प्लाजा में लोगों की सुविधा को देखते हुए 22 लाख रुपये की परियोजना तैयारी की गई है. ऐसे में प्लाजा के हर कोने तक पर्याप्त रोशनी प्रदान करने के लिए लगभग 24 पोल पूरे प्लाजा में लगाए जाएंगे. वहीं, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्लाजा में आने वाले दिनों में अन्य परियोजनाओं पर भी काम पूरा होने वाला है. अप्रैल अंत तक फ्लोर फाउंटेन तैयार हो जाएगा. इसी तरह 3-डी नक्शा भी इसी अवधि तक तैयार हो जाएगा.
वहीं, इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य सचिव इंजीनियर सीबी ओझा ने बताया कि प्लाजा को रेजुवेनशन प्रोजेक्ट के अधीन बदलाव किए जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले दिनों में 3 फ्लोर फाउंटेन बनाए जाने हैं. वहीं प्लाजा में हर जगह रंग बिरंगी लाइट लगी हुई हैं. जिससे एक साथ करते हुए सफेद लाइट में बदला जाएगा. वहीं, कुछ पेड़ के कारण भी रोशन लगे हुए बैंचों तक नहीं पहुंची. उससे भी ध्यान में रखते हुए लाइट लगाई जाएगी, क्योंकि रेजुवेनशन प्रोजेक्ट का नक्शा अक्टूबर महीने में ही बन कर तैयार हो गया था. वहीं, आस पास की शोरूम मालिकों ने इसे त्योहारों के बाद शुरू करने की मांग की थी. जिसके चलते इसे प्रोजेक्ट को फरवरी में शुरू किया जा रहा है. मार्च के अंत तक प्लाजा एक नए रूप में नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- Haryana E Tendering Controversy: ई टेंडरिंग पर सरकार और सरपंचों की मीटिंग आज, हो सकता है बड़ा फैसला