ETV Bharat / state

कोरोना के चलते हरियाणा विधानसभा में होने वाली भर्तियां रद्द

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:54 PM IST

कोरोना के चलते हरियाणा विधानसभा सचिवालय में होने वाली भर्ती को रद्द कर दिया गया है. इस भर्ती को रद्द करने को लेकर विधानसभा स्पीकर की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

recruitment in haryana legislative assembly canceled due to corona effect
हरियाणा विधानसभा सचिवालय

चंडीगढ़: कोरोना का असर चारों तरफ देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खोल जाने के बाद भी हालात अभी काबू में नहीं है. हालांकि हालातों को सामान्य करने का प्रयास लगातार जारी है. भीड़-भाड़ रोकने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसी के चलते हरियाणा विधानसभा में होने वाली भर्तियां भी रद्द कर दी गई हैं.

हरियाणा विधानसभा सचिवालय में की तरफ से कनिष्ठ अभियंता, अंग्रेजी और हिंदी रिपोर्टर, हिंदी टाइपिस्ट, टेलीफोन अटेंडेंट और चौकीदार समेत रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, मगर भर्ती में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए पहले ही भर्तियों को रद्द करने का फैसला ले लिया गया.

इस बारे में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए जारी निर्देशों का पालन करना जरूरी है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा है.

बता दें कि इस भर्ती से संबंधित विधानसभा के पूछताछ एवं स्वागत केंद्र पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में टेलीफोन कॉल आ रहे थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि भर्ती प्रक्रिया के अभ्यार्थियों को संख्या से काफी अधिक हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-गुरबत भरी जिंदगी जीने को मजबूर 'गोल्डन गर्ल', मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी

गौरतलब है कि विधानसभा परिसर में लोगों के भीड़ इकट्ठी होने की आशंका के चलते भर्ती को रद्द किया गया है. इसके साथ ही दूसरी तरफ ये भी फैसला लिया गया है कि विधानसभा में कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना थर्मल स्कैनिंग और एंट्री पास के ना आए. कोरोना को देखते हुए पहले भी विधानसभा में कई अहम निर्णय लिए जा चुके है.

चंडीगढ़: कोरोना का असर चारों तरफ देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खोल जाने के बाद भी हालात अभी काबू में नहीं है. हालांकि हालातों को सामान्य करने का प्रयास लगातार जारी है. भीड़-भाड़ रोकने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसी के चलते हरियाणा विधानसभा में होने वाली भर्तियां भी रद्द कर दी गई हैं.

हरियाणा विधानसभा सचिवालय में की तरफ से कनिष्ठ अभियंता, अंग्रेजी और हिंदी रिपोर्टर, हिंदी टाइपिस्ट, टेलीफोन अटेंडेंट और चौकीदार समेत रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, मगर भर्ती में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए पहले ही भर्तियों को रद्द करने का फैसला ले लिया गया.

इस बारे में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए जारी निर्देशों का पालन करना जरूरी है. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा है.

बता दें कि इस भर्ती से संबंधित विधानसभा के पूछताछ एवं स्वागत केंद्र पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में टेलीफोन कॉल आ रहे थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि भर्ती प्रक्रिया के अभ्यार्थियों को संख्या से काफी अधिक हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-गुरबत भरी जिंदगी जीने को मजबूर 'गोल्डन गर्ल', मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी

गौरतलब है कि विधानसभा परिसर में लोगों के भीड़ इकट्ठी होने की आशंका के चलते भर्ती को रद्द किया गया है. इसके साथ ही दूसरी तरफ ये भी फैसला लिया गया है कि विधानसभा में कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना थर्मल स्कैनिंग और एंट्री पास के ना आए. कोरोना को देखते हुए पहले भी विधानसभा में कई अहम निर्णय लिए जा चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.