चंडीगढ़: सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 1,132 कोरोना केस अकेले गुरुग्राम से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 472 फरीदाबाद, 327 करनाल, 145 कुरुक्षेत्र, 64 जींद, 180 हिसार और 113 कोरोना मरीज अंबाला से सामने आए हैं. हालांकि राहत की बाद ये है कि सोमवार को प्रदेश से 2,298 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट घटकर 91.96 फीसदी पर पहुंच गया है.
सोमवार को सबसे ज्यादा 504 मरीज गुरुग्राम से डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके अलावा 180 मरीज फरीदाबाद, 286 करनाल, 53 यमुनानगर और 93 मरीज अंबाला से डिस्चार्ज हुए हैं.
ये पढ़ें- हरियाणा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 66,18,104 सैंपल लिए जा चुके हैं. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3,20,699 है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 304 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आज से प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राज्य में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह
कर्फ्यू के दौरान लोगों और वाहनों की गैर जरूरी आवाजाही रात के समय रिपोर्ट की जाएगी. आदेशों की अवेहलना करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.