ETV Bharat / state

ट्वीटर पर ISRO के लिए संदेशों की बाढ़, बजरंग पूनिया ने पाक के मंत्री को दिया ये मुंहतोड़ जवाब - पहलवान बजरंग पूनिया

इसरो का मिशन चंद्रयान-2 भले ही पूरी तरह से कामयाब न हो पाया हो, लेकिन आज हर जगह से भारत और इसरो को प्यार मिल रहा है. ट्वीटर पर मानों इसरो के लिए संदेशों की बाढ़ सी आ गई है.

ट्वीटर पर इसरो के लिए आई संदेशों की बाढ़
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 3:28 PM IST

चंडीगढ़: भले ही 'मिशन चंद्रयान 2' इतिहास नहीं रच पाया हो, लेकिन इसरो ने कमाल जरूर किया है. इस वक्त इसरो के साथ पूरा देश खड़ा है. हर कोई इसरो का हौसला बढ़ा रहा है फिर चाहे वो देश हो या फिर विदेश. आज हर जगह से भारत और इसरो को प्यार मिल रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया सहित कई जानी मानी हस्तियों ने ट्वीट कर ये बताया है कि पूरा देश इसरो के साथ है.

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि ये कोई असफलता नहीं है, ये सिर्फ लक्ष्य के सामने आई अस्थायी बाधा है. हम सभी को इसरो पर गर्व है.

  • There are no failures, only temporary roadblocks to the achievements of our goals. We are proud of every single @isro scientist for what they have been able to achieve till now.
    We are all with you and hope for the best for the future!#Chandrayaan2Live#VikramLander

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया कि गिरते हैं 'शहसवार (घुड़सवार) ही मैदान-ए-जंग में,वो तिफ़्ल (छोटा बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले'

पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने भारत और इसरो को लेकर 'नापाक' ट्वीट किया. फवाद हुसैन के इस ट्वीट का पहलवान बजरंग पूनिया ने करारा जवाब दिया. उन्होंने फवाद हुसैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हमारे असफलता पर आप जश्न जरूर मनाए, पर हमारा सपना तो चाँद तक जाने का था, हम आज भी आपकी सोच से ऊपर हैं.

  • मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते हि सही, गुमराह तो वह है जो घर से निकले ही नहीं।

    हमारे असफलता पर आप जशन जरूर मनाए। पर हमारा सपना तो चाँद तक जाने का था, हम आज भी आपकी सोच से उपर है। 🇮🇳 महान हिंदुस्तान 🙏#ISRO @narendramodi @PMOIndia https://t.co/O2Cs39AvSE

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहलवान बबीता फोगाट ने लिखा कि संपर्क टूटा है, संकल्प नहीं

चंडीगढ़: भले ही 'मिशन चंद्रयान 2' इतिहास नहीं रच पाया हो, लेकिन इसरो ने कमाल जरूर किया है. इस वक्त इसरो के साथ पूरा देश खड़ा है. हर कोई इसरो का हौसला बढ़ा रहा है फिर चाहे वो देश हो या फिर विदेश. आज हर जगह से भारत और इसरो को प्यार मिल रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया सहित कई जानी मानी हस्तियों ने ट्वीट कर ये बताया है कि पूरा देश इसरो के साथ है.

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि ये कोई असफलता नहीं है, ये सिर्फ लक्ष्य के सामने आई अस्थायी बाधा है. हम सभी को इसरो पर गर्व है.

  • There are no failures, only temporary roadblocks to the achievements of our goals. We are proud of every single @isro scientist for what they have been able to achieve till now.
    We are all with you and hope for the best for the future!#Chandrayaan2Live#VikramLander

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया कि गिरते हैं 'शहसवार (घुड़सवार) ही मैदान-ए-जंग में,वो तिफ़्ल (छोटा बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले'

पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने भारत और इसरो को लेकर 'नापाक' ट्वीट किया. फवाद हुसैन के इस ट्वीट का पहलवान बजरंग पूनिया ने करारा जवाब दिया. उन्होंने फवाद हुसैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हमारे असफलता पर आप जश्न जरूर मनाए, पर हमारा सपना तो चाँद तक जाने का था, हम आज भी आपकी सोच से ऊपर हैं.

  • मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते हि सही, गुमराह तो वह है जो घर से निकले ही नहीं।

    हमारे असफलता पर आप जशन जरूर मनाए। पर हमारा सपना तो चाँद तक जाने का था, हम आज भी आपकी सोच से उपर है। 🇮🇳 महान हिंदुस्तान 🙏#ISRO @narendramodi @PMOIndia https://t.co/O2Cs39AvSE

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहलवान बबीता फोगाट ने लिखा कि संपर्क टूटा है, संकल्प नहीं

Intro:चंडीगढ़ ।।

हरियाणा के सवास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चंद्रयान 2 को लेकर किया ट्वीट और कहा गिरते हैं शहसवार (घुड़सवार) ही मैदान-ए-जंग में,
वो तिफ़्ल (छोटा बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले।
विज ने कहा कि चन्‍द्रयान 2, इसरोचीफ, इसरो पर गर्व है ।Body:चंडीगढ़। ।।

हरियाणा के सवास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चंद्रयान 2 को लेकर किया ट्वीट और कहा गिरते हैं शहसवार (घुड़सवार) ही मैदान-ए-जंग में,
वो तिफ़्ल (छोटा बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले।
विज ने कहा कि चन्‍द्रयान 2, इसरोचीफ, इसरो पर गर्व है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.