ETV Bharat / state

हरियाणा के इन 5 बूथों पर पुनर्मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - re polling in haryana

पृथला के बूथ नं-113, कोसली के बूथ नं-18, उचाना के बूथ नं.-71, बेरी के बूथ नं.-161 और नारनौल के बूथ नं.-28 पर दोबारा मतदान शुरू हो गया है. इन बूथों पर मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इन सीटों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है.

election commission
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 7:55 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ, लेकिन कुछ जगहों से चुनाव आयोग को वोगस वोटिंग की शिकायत मिली थी, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. इन सीटों पर मतदान 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

पृथला से वीडियो जारी, देखें वीडियो

पृथला विधानसभा के छायसा गांव में री-पोलिंग
फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के छायसा गांव के बूथ नंबर-113 पर री-पोलिंग होगी. यहां सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने दी.

एक वीडियो वायरल होने के बाद यहां री-पोलिंग हो रही है. यहां एक महिला वोट डालने गई थी, जिसके साथ 2 अन्य व्यक्ति भी थे. वहां खड़े एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली. चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर संज्ञान ले लिया है.

रेवाड़ी के कोसली में री-पोलिंग
इसके साथ ही रेवाड़ी के कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव छव्वा के बूथ नंबर-18 पर री-पोलिंग हो रही है. इस बूथ पर सोमवार को वोट डालने में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने री-पोलिंग का निर्णय लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जींद के उचाना में री-पोलिंग
जींद के उचाना विधानसभा के गांव करसिंधू के बूथ नं 71 पर 23 अक्टूबर को दोबारा मतदान शुरू हो चुका है. 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बूथ 71 में कुल वोट 970 है जिसमें से 850 वोट पोल हुए थे.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने झज्जर के बेरी में बूथ नं 161 और महेंद्रगढ़ के नारनौल में बूथ नं. 28 पर दोबारा मतदान करने का फैसला लिया है. इन बूथों से चुनाव आयोग को धांधली की खबरें मिली थी, जिसके बाद यहां भी दोबारा री-पोलिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला

जींद के उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने डूमरखा कलां गाव में बोगस वोटिंग होने की बात कही थी. इसके साथ ही दुष्यंत ने कुछ अज्ञात लोगों पर अपने ऊपर हमले के आरोप लगाए थे.

चंडीगढ़: हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ, लेकिन कुछ जगहों से चुनाव आयोग को वोगस वोटिंग की शिकायत मिली थी, जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. इन सीटों पर मतदान 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

पृथला से वीडियो जारी, देखें वीडियो

पृथला विधानसभा के छायसा गांव में री-पोलिंग
फरीदाबाद की पृथला विधानसभा के छायसा गांव के बूथ नंबर-113 पर री-पोलिंग होगी. यहां सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने दी.

एक वीडियो वायरल होने के बाद यहां री-पोलिंग हो रही है. यहां एक महिला वोट डालने गई थी, जिसके साथ 2 अन्य व्यक्ति भी थे. वहां खड़े एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली. चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर संज्ञान ले लिया है.

रेवाड़ी के कोसली में री-पोलिंग
इसके साथ ही रेवाड़ी के कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव छव्वा के बूथ नंबर-18 पर री-पोलिंग हो रही है. इस बूथ पर सोमवार को वोट डालने में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने री-पोलिंग का निर्णय लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जींद के उचाना में री-पोलिंग
जींद के उचाना विधानसभा के गांव करसिंधू के बूथ नं 71 पर 23 अक्टूबर को दोबारा मतदान शुरू हो चुका है. 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बूथ 71 में कुल वोट 970 है जिसमें से 850 वोट पोल हुए थे.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने झज्जर के बेरी में बूथ नं 161 और महेंद्रगढ़ के नारनौल में बूथ नं. 28 पर दोबारा मतदान करने का फैसला लिया है. इन बूथों से चुनाव आयोग को धांधली की खबरें मिली थी, जिसके बाद यहां भी दोबारा री-पोलिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला- दुष्यंत चौटाला

जींद के उचाना से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने डूमरखा कलां गाव में बोगस वोटिंग होने की बात कही थी. इसके साथ ही दुष्यंत ने कुछ अज्ञात लोगों पर अपने ऊपर हमले के आरोप लगाए थे.

Intro:Body:

DUMMY


Conclusion:
Last Updated : Oct 23, 2019, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.