नई दिल्ली/चंडीगढ़: रतनलाल कटारिया पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. रतनलाल कटारिया ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. शपथ लेने के बाद उन्होंने दिल खोलकर बात की और अपनी कामयाबी की दास्तान सुनाई.
उन्होंने कहा कि 'मोदी जी के नेतृत्व में काम करते करेंगे और भारत को महान राष्ट्र बनाने में अपना योगदान भी देंगे. कटारिया ने कहा कि लोकसभा में रोजगार के मुद्दे उठाएंगे साथ ही उद्योग-धंधों को लेकर भी काम करेंगे. कटारिया ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए भी काम करेंगे'.
उन्होंने अपने अब तक के सफर को लेकर कहा कि काफी संघर्षों के बाद आज वो यहां तक पहुंचे हैं. कटारिया ने कहा कि 'पहले जूते बनाने का काम किया करते थे, जिसके बाद पिछले 45 सालों में उन्होंने काफी तरक्की की है, जिसमें लोगों ने भी साथ दिया है और भारी बहुमत से जिताया है'