चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत बात की. इस कार्यक्रम में हरियाणा के भी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. चंडीगढ़ बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया समेत राज्य सरकार के 3 मंत्री और अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने किए गए कार्यों का ब्योरा रखा, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की. रतनलाल कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की बहुत सेवा की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीब लोगों में 5 करोड़ मास्क वितरित करने का कार्य किया है.
'कांग्रेसी सुबह-सुबह दो ट्रक झूठ लेकर निकलते हैं'
रतनलाल कटारिया ने विपक्ष की तरफ से चीन विवाद को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि विपक्ष की नीति और नियत साफ नहीं है. कटारिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि सुबह कांग्रेसी 2 ट्रक झूठ के लेकर निकलते ओर बांटते-बांटते चलते हैं.
'मैं तो रेस से बाहर हूं'
वहीं हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी के सवाल पर रतन लाल कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द ही किसी को जिम्मेदारी देगा, ये उनके अधिकार में है. उन्होंने ये भी कह दिया कि 22 साल पहले अध्यक्ष रह चुका हूं, मैं तो रेस से बाहर हूं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 2024 तक लगेंगे 30 लाख स्मार्ट बिजली मीटर- रणजीत चौटाला