चंडीगढ़: रविवार का दिन हरियाणा की बेटियों के लिए काला दिन रहा. यूपी की तरह हरियाणा में भी बेटियों का घर से बाहर निकलना किसी खतरे से कम नहीं है. हाथरस कांड की गुत्थी सुलझी नहीं कि हरियाणा में एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगह से रेप की वारदात सामने आ गई. हरियाणा में एक बाद एक तीन दुष्कर्म की वारदातों ने सरकार के बेटी सुरक्षा वादों पर पलीता लगा दिया.
दरिंदे ने बनाया नाबालिग को हवस का शिकार
बता दें कि हरियाणा में दुष्कर्म की वारदात का पहला हिसार से आया जहां पर एक दरिंदे ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. यहां बेटी अपने ही घर में सोई हुई थी. तभी त्रिलोक नामक युवक आया और लड़की को बाथरुम में ले गया. वहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं रविवार को दूसरा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया.
फूड डिलीवरी ब्वॉय ने की महिला से मारपीट
यहां चार दरिंदों ने हैवानियत की सारे हदें पार कर दी. दरिदों ने एक 32 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस केस में महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हैरत की बात ये है कि ये चारों आरोपी फूड डिलीवरी का काम करते हैं.
कलयुगी पिता ने की सारी हदें पार
दुष्कर्म का तीसरा मामला पलवल से सामने आया. जिसने पिता और बेटी के रिश्ते को तारतार कर दिया. यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना डाला. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बेटी गर्भवती हो गई. ये पिता अपनी बेटी को पिछले तीन साल से हवस का शिकार बनाता रहा है.
ये भी पढ़ें- देश में हर घंटे चार दुष्कर्म, हैरान कर देंगे यह आंकड़े
प्रदेश में नहीं है बेटी सुरक्षित!
इससे पहले भी फरीदाबाद और झज्जर में दुष्कर्म की वारदात सामने आ चुकी है. बेटी ना तो घर में सुरक्षित है ना ही घर के बाहर सुरक्षित है. इन तीनों ही मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन हरियाणा में बेटियों के लिए माहौल महफूज नहीं है. हरियाणा में एक ही दिन में दुष्कर्म की तीनों घटनाओं ने बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के तमाम दावे तो कर रही है. लेकिन एक दिन में आई तीन-तीन रेप की घटनाओं ने दावों की धज्जियां उड़ा दी है.