चंडीगढ़: हरियाणा की बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjeet Singh Chautala) ने आज मीडिया से कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. जिसमें उन्होंने उनके विभाग की योजनाओं के साथ-साथ ऐलनाबाद चुनाव (Ellenabad By Election) को लेकर कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसकी नेता कुमारी शैलजा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब चली गई है. दोबारा नहीं उठ पाएगी. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा पर हमला करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि कुमारी शैलजा का अब कोई जनाधार (RANJIT SINGH CHAUTALA ATTACK ON KUMARI SELJA) नहीं बचा है.
दरअसल ऐलनाबाद उपचुनाव पर रंजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस जिस हालात में पहुंच चुकी है वहां से दोबारा नहीं आ पाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में हार की वजह सही लीडरशिप का ना होना है. उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा का कोई जनाधार नहीं है. किसी गांव में चली जाएं तो 10 लोग इक्कट्ठे नहीं होते हैं. उनको प्रधान बना दिया खानापूर्ति की बात है. वहां जो कुछ है हुड्डा का है.
हुड्डा को काटने के बाद मैं नहीं समझता कांग्रेस की बात बनेगी. शैलजा का अध्यक्ष बनना ही कांग्रेस के लिए पुअर परफॉर्मेंस की वजह रही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में मुकाबला इनेलो और बीजेपी में रहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनेलो आम चुनाव में 12 हज़ार वोटों से जीतकर आई थी. अब मार्जन कम हुआ, तो इसका मतलब है, जिस मुद्दे पर अभय ने इस्तीफा दिया उसका कोई लाभ नहीं मिला. ये माहौल बनाया गया था कि गांव में जाने नहीं देंगे, किसान का आंदोलन है. अगर उस मुद्दे का असर होता तो मार्जन 40 हज़ार का होना चाहिए था.
इसके साथ ही मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि इस साल सरकार के 22 हजार पंप के लिए आवेदन आए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक हमने 6 हज़ार सोलर पंप कनेक्शन दे दिए हैं, 16 हज़ार अभी देने हैं, जिसका लक्ष्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सोलर पंप के लिए पिछले साल 15 हज़ार आवेदन आए थे.
ये भी पढ़ें कुमारी सैलजा पर बरसे रणजीत सिंह चौटाला, कहा- सैलजा का कोई वजूद नहीं
सभी को सोलर पंप दे दिए गए हैं. वही सोलर पंप को लेकर सब्सिडी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक कनेक्शन के लिए सरकार की तरफ से 75 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. 35 फीसदी केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है.10 हॉर्स पॉवर तक के लोड के लिए ये कनेक्शन दिए जा रहे हैं, इसका लोगों में अच्छा रुझान आया है. जेल मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जेलों में सुधार के लिए कई तरह के काम कर रही है और आने वाले दिनों मे 20 से अधिक नई योजनाएं लेकर आ रही है. जो जेलों में बदलाव के तौर पर काम करेगी. और जल्द ही इस को लेकर एक कार्यक्रम रखा जाएगा. जिसमें इन योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App