चंडीगढ़: किसान आंदोलन को लेकर रंजीत चौटाला ने कहा कि मैं किसानों के साथ खड़ा हूं और उनके पक्ष में हूं. रणजीत चौटाला ने कहा कि चाहे दिल्ली हो, पंजाब या फिर पश्चिम बंगाल किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर फैसला नहीं ले सकता, इस मामले में सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार को ही फैसला लेना होगा.
रंजीत चौटाला ने कहा कि 30 दिसंबर को केंद्र सरकार से बातचीत होनी है और जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद है. चौटाला ने कहा कि इस मामले में हमारा कोई रोल नहीं है और जो भी फैसला लेना है वो केंद्र सरकार ही लेगी.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन 34वां दिन : पटना में किसानों के मार्च के दौरान झड़प, पुलिस का प्रयोग
उन्होंने कहा कि कल होने वाले बैठक में मुझे उम्मीद है की किसानों की समस्या का हल जरूर निकलेगा और जो भी फैसला केंद्र सरकार लेगी वो किसानों के पक्ष में ही लेगी. चौटाला ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों का ख्याल हरियाणा सरकार रख रही है और हमारे सभी अधिकारी उनकी मदद में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार खाने-पीने और रहने से लेकर सभी चीजों को ध्यान रख रही है.
वहीं रणजीत चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से हुई बातचीत को लेकर कहा कि दुष्यंत के साथ उनके घर पर काफी देर बातचीत भी हुई थी लेकिन मैं उनसे किसी राजनीतिक चर्चा के लिए बल्कि परिवारिक तौर पर मिला था और हम अक्सर मिलते रहते हैं.