चंडीगढ़ः निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने चेयरमैन का कार्यभार संभाला लिया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांढा की मौजूदगी में गोलन ने कार्यभार संभाला है. इसी बीच रणधीर गोलन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा है कि मैं विधायक बनकर जनता के बीच रहकर भी काफी खुश हूं लेकिन अब पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे भी बखूबी निभाऊंगा. रणधीर गोलन हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन बनाए गए हैं.
रणधीर गोलन ने संभाला पदभार
बीजेपी को समर्थन देने वाले 4 निर्दलीय विधायकों को बोर्ड और निगम में चेयरमैन बनाया गया है. पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन को हरियाणा पर्यटन निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. रणधीर गोलन ने आज शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांढा की मौजूदगी में गोलन ने कार्यभार संभाला है.
गोलन ने कहा है कि मैं संगठन का व्यक्ति रहा हूं. ना चेयरमैन बनने की इच्छा थी ना मंत्री बनने की. गोलन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा.
टिकट कटने से नाराज थे गोलन
बता दे कि लंबे समय से बीजेपी से जुड़े और पार्टी में जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे अहम पदों पर रहे रणधीर गोलन ने इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गोलन को हलके के लोगों का भरपूर समर्थन मिला और वे बहुत अच्छे मतों से जीतकर विधानसभा में पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः 'विशाल हरियाणा' के मुद्दे पर सियासी संग्राम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बातों पर बिफरी बीजेपी
मंत्री पद के लिए चर्चा में था नाम
सरकार बनने के बाद पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने फिर से बीजेपी को ये कहते हुए बिना शर्त समर्थन दिया कि वे तो बीजेपी के ही थे और बीजेपी के ही रहेंगे. हरियाणा सरकार के मंत्री बनाए जाने के दौरान गोलन का नाम भी सुर्खियों में रहा था. उस दौरान उनका नाम मंत्री पद के लिए नहीं आया था. जिसके बाद अब उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा पर्यटन निगम का चेयरमैन बनाया गया है.