ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारी को पीटने वाली बीजेपी नेता पर कार्रवाई कब करेंगे सीएम- सुरजेवाला - सोनाली फोगाट अधिकारी की पिटाई

हरियाणा से बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सोनाली फोगाट ने अधिकारी को चप्पल भी मारी है. सोनाली फोगाट के इस रवैये पर प्रदेश में सियासी जंग छिड़ गई है.

randeep surjewala tweet on sonali phogat slapped government employ
सोनाली फोगाट के अधिकारी को पीटने पर हरियाणा में छिड़ी सियासी जंग
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 7:15 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का सरकारी अधिकारी को पीटने का वीडिया काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनाली फोगाट कर्मचारी को ये भी कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में कर्मचारी भी रोता हुए नजर आ रहा है. सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ क्यों मारा इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोनाली फोगाट के इस रवैये पर प्रदेश में प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.

सोनाली फोगाट के वीडियो पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर की हैं. जिसमें एक वीडियो सोनाली फोगाट की वीडियो शेयर की है, जिसमें सोनाली फोगाट अधिकारी को पीटती नजर आ रही हैं. अपने ट्विटर पर सुरजेवाला ने लिखा है कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे!, मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री.

अधिकारी की पिटाई पर सरकार से सुरजेवाला के सवाल.

  • क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है?
  • क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे?
  • क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?
  • क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के नौकर हैं?
  • क्या कर्मचारी जानवर हैं?
  • कार्यवाही कब करेंगे?

सुरजेवाला ने आड़े हाथों सरकार को लेते हुए पूछा कि क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं? साथ ही सरकार ये भी बताए कि अपनी नेता की इस हरकत पर कार्रवाई कब करेंगे.

  • खट्टर साहेब,

    क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं?

    क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के नौकर हैं?

    क्या कर्मचारी जानवर हैं?

    कार्यवाही कब करेंगे?

    जान लें,
    हरियाणा की जनता आपको माफ़ नही करेगी। pic.twitter.com/75u8VFq3Jj

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है वीडियो में?

विवाद होने पर सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं वो सरकारी कर्मचारी को चप्पल से भी मारने लगी. वीडियो में सोनाली फोगाट कर्मचारी को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में कर्मचारी रोते हुए भी नजर आ रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीएम आवास तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक सीएम आवास की ओर से सीआईडी विभाग हिसार से मामले की जानकारी मांगी गई है.

  • खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे!

    मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री।

    क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है?
    क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे?
    क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा? pic.twitter.com/2K1aHbFo5l

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं सोनाली फोगाट ?

  • सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं
  • सोनाली मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
  • सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे
  • सोनाली और संजय की एक 7 साल की बेटी भी है
  • सोनाली फोगाट ने कई सीरियल्स में काम किया हैं
  • सोनाली टिक टॉक पर भी काफी फेमस हैं

चंडीगढ़: बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का सरकारी अधिकारी को पीटने का वीडिया काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनाली फोगाट कर्मचारी को ये भी कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में कर्मचारी भी रोता हुए नजर आ रहा है. सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ क्यों मारा इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोनाली फोगाट के इस रवैये पर प्रदेश में प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.

सोनाली फोगाट के वीडियो पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर की हैं. जिसमें एक वीडियो सोनाली फोगाट की वीडियो शेयर की है, जिसमें सोनाली फोगाट अधिकारी को पीटती नजर आ रही हैं. अपने ट्विटर पर सुरजेवाला ने लिखा है कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे!, मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री.

अधिकारी की पिटाई पर सरकार से सुरजेवाला के सवाल.

  • क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है?
  • क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे?
  • क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?
  • क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के नौकर हैं?
  • क्या कर्मचारी जानवर हैं?
  • कार्यवाही कब करेंगे?

सुरजेवाला ने आड़े हाथों सरकार को लेते हुए पूछा कि क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं? साथ ही सरकार ये भी बताए कि अपनी नेता की इस हरकत पर कार्रवाई कब करेंगे.

  • खट्टर साहेब,

    क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं?

    क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के नौकर हैं?

    क्या कर्मचारी जानवर हैं?

    कार्यवाही कब करेंगे?

    जान लें,
    हरियाणा की जनता आपको माफ़ नही करेगी। pic.twitter.com/75u8VFq3Jj

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है वीडियो में?

विवाद होने पर सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं वो सरकारी कर्मचारी को चप्पल से भी मारने लगी. वीडियो में सोनाली फोगाट कर्मचारी को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में कर्मचारी रोते हुए भी नजर आ रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीएम आवास तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक सीएम आवास की ओर से सीआईडी विभाग हिसार से मामले की जानकारी मांगी गई है.

  • खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे!

    मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री।

    क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है?
    क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे?
    क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा? pic.twitter.com/2K1aHbFo5l

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन हैं सोनाली फोगाट ?

  • सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं
  • सोनाली मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
  • सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे
  • सोनाली और संजय की एक 7 साल की बेटी भी है
  • सोनाली फोगाट ने कई सीरियल्स में काम किया हैं
  • सोनाली टिक टॉक पर भी काफी फेमस हैं
Last Updated : Jun 5, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.