चंडीगढ़: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. गुरुग्राम में पेट्रोल का दाम 33 पैसे बढ़कर 77.8 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम 58 पैसे बढ़कर 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सुरजेवाला का ट्वीट
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन में भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ दी है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि देश में मंहगाई में आटा गीला होने वाली स्थिति है. सुरजेवाला ने आगे कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में पेट्रोल व डीजल के दाम लगभग बराबर हो गए हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ता.
'मोदी है तो मुमकिन है'
उन्होंने कहा कि लगातार 15 दिनों से डीजल में 8.88 और पेट्रोल में 7.97 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह केंद्र सरकार ने 15 दिनों में देशवासियों की जेब से 1,10,000 करोड़ रुपये कमा लिए. उन्होंने मंहगाई को लेकर 'मोदी है तो मुमकिन है' स्लोगन पर भी तंज कसा.
ये भी पढ़ें-चीनी सामान के बहिष्कार को तैयार पानीपत कपड़ा उद्योग, लेकिन...
किरण चौधरी ने भी कसा था तंज
इससे पहले कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने सरकार पर उद्दोगों को नष्ट करने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि सरकार कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा प्रदेशवासियों को तो नहीं दे रही है, लेकिन उद्योगों को नष्ट होने की कगार में जरूर ला दिया है.
रोडवेज को घाटा होने का अंदेशा
बताया जा रहा है कि डीजल के दामों में वृद्धि से रोडवेज को काफी घाटा हो रहा है. हरियाणा रोडवेज को डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने से एक महीने में करीब 100 करोड़ रुपये का घाटा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
रोज सुबह 6 बजे होते हैं दाम तय
बता दें कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दामों में बदलाव करती है.