चंडीगढ़: रूस और यूक्रेन संकट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक चिट्ठी लिखी (Randeep Surjewala letter to CM Manohar Lal) है. जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ-साथ हरियाणा के लोगों का जिक्र किया गया है. सुरजेवाला ने सीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का तुरंत प्रयास करें और साथ ही मैं आपसे यूक्रेन में फंसे हरियाणा के लोगों को निकालने के अपने प्रयास शुरू करने का आग्रह करता हूं.
मुख्यमंत्री के नाम लिखी चिट्ठी में सुरजेवाला ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रूस और यूक्रेन के बीच के हालिया तनाव के विषय में आप भी लगातार जानकारी ले रहे होंगे. मीडिया के माध्यम से आ रही खबरों के अनुसार रूस द्वारा एक लाख से अधिक सैनिक और घातक मिसाइलें रूस-यूक्रेन की सीमा पर तैनात किए जा चुके हैं. रूस की सैन्य टुकड़ियां यूक्रेन की सीमा पर निरन्तर युद्धाभ्यास कर रही है. जिसके कारण यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- '75% जॉब्स फॉर लोकल' के मामले हमारी फिर जीत हुई
बता दें कि यूक्रेन में इस समय लगभग 18 हजार भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें से लगभग 2 हजार अकेले हरियाणा (Haryana people trapped in Ukraine) से हैं. यूक्रेन में फंसे इन दो हजार हरियाणवियों में से अधिकतर युवा छात्र हैं, जो वहां मेडिकल इत्यादि की पढ़ाई करने गए हुए हैं. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय इस समय रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध की आशंका के चलते तनाव में हैं और यहां उनके परिजन अपने बच्चों तथा सगे-संबंधियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. हालांकि भारतीय दूतावास इन लोगों को निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने और यथाशीघ्र यूक्रेन छोड़ देने की सलाह दे चुका है.
यूक्रेन में फंसे भारतीय वहां से आना भी चाहते हैं, लेकिन इनकी वापसी की कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण वहां से निकल नहीं पा रहे. यूक्रेन में फंसे इन 18 हजार भारतीयों के समक्ष पहली बड़ी समस्या यह है कि यूक्रेन से भारत के लिए फ्लाइट की संख्या बहुत सीमित है और अचानक मांग में हुई बढ़ोतरी के कारण फ्लाइट की टिकट के रेट पांच से छह गुणा बढ़कर ढाई से साढ़े तीन लाख तक जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई सभी बंदिशें हटाई, कोविड नियमों का पालन करने की अपील
सुरजेवाला ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में एक कल्याणकारी राज्य के रूप में हमारी सरकार का यह दायित्व बनता है कि यथासंभव मदद पहुंचाकर, इनकी सुरक्षित घर वापसी की जाए. वहीं सुरजेवाला ने सीएम से कहा कि 'मुख्यमंत्री जी, आप लगातार कहते रहे हैं कि आपकी सरकार की बहुत सी नीतियों का अनुसरण केंद्र सरकार भी करती है. अतः आप माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तत्काल सहायता पहुंचाने और स्पेशल फ्लाईट्स के माध्यम से उनकी सुरक्षित भारतवापसी के कदम उठाने की दरख्वास्त करें'.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP