चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को बिहार चुनाव की जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को बिहार इलेक्शन मैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया है. इसी के साथ सुरजेवाला को बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारक भी बनाया गया है.
कांग्रेस ने बिहार इलेक्शन मैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन कमेटी में राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश को संयोजक बनाया है. ये बता दें कि इस बिहार इलेक्शन मैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन कमेटी में कुल 14 सदस्य हैं. इनमें हरियाणा का एक और नाम शामिल है. पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव को भी इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 8 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी. इससे पहले जेडीयू ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. वहीं कांग्रेस के सहयोगी राजद ने भी 42 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव: तीन फेज में वोटिंग
प्रदेश में तीन फेज में विधानसभा के चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर को और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
पहले चरण के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. पहले फेज में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 17 जिले की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. तीसरे चरण में बिहार की बाकी सभी 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- जानिए क्या हैं बरोदा विधानसभा के जातिगत समीकरण