ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोले सुरजेवाला,'2075 तक होगी किसान की आय दोगुनी' - randeep surjewala manohar lal

ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. सुनिए उन्होंने क्या कहा ?

randeep surjewala
randeep surjewala
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 7:09 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम चाहते हैं कि आने वाले समय में किसान को दी जाने वाली फसल खरीद पर सब्सिडी को खत्म किया जाना चाहिए.

'सरकारी एजेंसी एफसीआई घाटे में चल रही है'
रणदीप सुरजेवाला ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बात करते हुए ये भी दावा किया की सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही है और कभी भी एजेंसी डूब सकती है. रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि एजेंसी अपना काम चलाने के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से 8,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी उठा चुकी है.

रणदीप सुरजेवाला ने की ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत, देखें वीडियो

'2075 तक होगी किसानों की आय दोगुनी'
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार जिस तरह प्रयास कर रही है उस तरह 2075 तक जाकर किसान की आमदनी दोगुनी हो पाएगी. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसान पर पाबंदी लगाने की कोशिश कर रही है और यहां तक कि किसान अपने खेत में कितनी फसल उगाए ऐसा भी नियम लागू करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- कभी पाकिस्तान में सांसद थे अब फतेहाबाद में बेच रहे मूंगफली, CAB पास होने पर जला दिए पाकिस्तानी कागज

'किसान फसल बेचने के लिए दर-दर भटक रहा है'
हरियाणा में दक्षिण हरियाणा खासकर बॉर्डर इलाके और डबवाली से लेकर शाहाबाद बेल्ट में फसल खरीद को लेकर किसानों को डेमो दिखा चुकी है. जिसमें बाजरा, सरसों और सूरजमुखी के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ा था.

सुरजेवाला ने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने जाए तो कहां जाए. सुरजेवाला ने ये भी कहा कि हरियाणा और पंजाब मिलकर पूरे देश की खाद्य जरूरतें पूरी करते हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसान को लूटने का काम किया है.

'सीएम उत्तरी हरियाणा को डार्क जोन घोषित करना चाहते हैं'
रणदीप सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम उत्तरी हरियाणा इलाके से कोई दुश्मनी निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा चुनाव में उत्तरी हरियाणा के लोगों ने उनकी पार्टी का समर्थन किया. इसके बावजूद सीएम इस इलाके को डार्क जोन घोषित करने में लगे हुए हैं.

चंडीगढ़: कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम चाहते हैं कि आने वाले समय में किसान को दी जाने वाली फसल खरीद पर सब्सिडी को खत्म किया जाना चाहिए.

'सरकारी एजेंसी एफसीआई घाटे में चल रही है'
रणदीप सुरजेवाला ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बात करते हुए ये भी दावा किया की सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही है और कभी भी एजेंसी डूब सकती है. रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि एजेंसी अपना काम चलाने के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से 8,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी उठा चुकी है.

रणदीप सुरजेवाला ने की ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत, देखें वीडियो

'2075 तक होगी किसानों की आय दोगुनी'
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार जिस तरह प्रयास कर रही है उस तरह 2075 तक जाकर किसान की आमदनी दोगुनी हो पाएगी. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसान पर पाबंदी लगाने की कोशिश कर रही है और यहां तक कि किसान अपने खेत में कितनी फसल उगाए ऐसा भी नियम लागू करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- कभी पाकिस्तान में सांसद थे अब फतेहाबाद में बेच रहे मूंगफली, CAB पास होने पर जला दिए पाकिस्तानी कागज

'किसान फसल बेचने के लिए दर-दर भटक रहा है'
हरियाणा में दक्षिण हरियाणा खासकर बॉर्डर इलाके और डबवाली से लेकर शाहाबाद बेल्ट में फसल खरीद को लेकर किसानों को डेमो दिखा चुकी है. जिसमें बाजरा, सरसों और सूरजमुखी के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ा था.

सुरजेवाला ने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने जाए तो कहां जाए. सुरजेवाला ने ये भी कहा कि हरियाणा और पंजाब मिलकर पूरे देश की खाद्य जरूरतें पूरी करते हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसान को लूटने का काम किया है.

'सीएम उत्तरी हरियाणा को डार्क जोन घोषित करना चाहते हैं'
रणदीप सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम उत्तरी हरियाणा इलाके से कोई दुश्मनी निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा चुनाव में उत्तरी हरियाणा के लोगों ने उनकी पार्टी का समर्थन किया. इसके बावजूद सीएम इस इलाके को डार्क जोन घोषित करने में लगे हुए हैं.

Intro:चंडीगढ़, कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है, सुरजेवाला ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगते हुए कहा है कि पीएम चाहते हैं कि आने वाले समय में किसान को दी जाने वाली फसल खरीद पर सब्सिडी को खत्म किया जाना चाहिए सुरजेवाला ने एक जी मेल का हवाला देते हुए सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई ।

Body:सुरजेवाला ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए यह भी दावा किया की सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई 2 लाख 65 हजार करोड रुपए से ज्यादा के घाटे में चल रही है और कभी भी एजेंसी डूब सकती है और एजेंसी अपना काम चलाने के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से 8,000 करोड रुपए के बोर्ड भी उठा चुकी है ।

सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसान पर पाबंदी लगाने की कोशिश कर रही है और यहां तक कि किसान अपने खेत में कितनी फसल उगाए ऐसा भी नियम लागू करने की कोशिश कर रही है , हरियाणा में दक्षिण हरियाणा खासकर बॉर्डर इलाके और डबवाली से लेकर शाहाबाद बेल्ट में फसल खरीद को लेकर किसानों को डेमो दिखा चुकी है जिसमें बाजरा सरसों और सूरजमुखी के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ा था ।

सुरजेवाला ने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने जाए तो कहां जाए, सुरजेवाला ने यह भी कहा कि हरियाणा और पंजाब मिलकर पूरे देश की खाद्य जरूरतें पूरी करते हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसान को लूटने का काम किया है । रणदीप सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम उत्तरी हरियाणा इलाके से कोई दुश्मनी निकाल रहे हैं दोनों विधानसभा चुनाव में उत्तरी हरियाणा के लोगों ने उनकी पार्टी को सपोर्ट किया इसके बावजूद सीएम इस इलाके को डार्क जोन घोषित करने में लगे हुए हैं । उन्होंने सीएम के पानीपत में किसानों को दिए चावल वाले बयान को लेकर भी घेरने की कोशिश की । 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार जिस तरह प्रयास कर रही है उस तरह 2075 तक जाकर किसान की आमदनी दुगनी हो पाएगी ।


Conclusion:हाल ही में राज्यसभा और लोकसभा से पास हुए नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर करारा वार किया और कहा कि उनकी पार्टी ने स्वतंत्रता का संग्राम लड़ा और संविधान की 72 साल तक रक्षा भी की लेकिन देश को बांटने वाली बीजेपी के पूर्वजों ने स्वतंत्रता संग्राम से दूरी बनाए रखी क्योंकि वह लोग अंग्रेजों के पिट्ठू थे भारत देश पाकिस्तान और तमाम दूसरे मुल्कों से अलग है क्योंकि भारत का गठन धर्म जाति रंग और क्षेत्रवाद के आधार पर नहीं हुआ था और आज केंद्र सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है, कांग्रेस जिस के खिलाफ है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.