चंडीगढ़: कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम चाहते हैं कि आने वाले समय में किसान को दी जाने वाली फसल खरीद पर सब्सिडी को खत्म किया जाना चाहिए.
'सरकारी एजेंसी एफसीआई घाटे में चल रही है'
रणदीप सुरजेवाला ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बात करते हुए ये भी दावा किया की सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही है और कभी भी एजेंसी डूब सकती है. रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि एजेंसी अपना काम चलाने के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से 8,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी उठा चुकी है.
'2075 तक होगी किसानों की आय दोगुनी'
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार जिस तरह प्रयास कर रही है उस तरह 2075 तक जाकर किसान की आमदनी दोगुनी हो पाएगी. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसान पर पाबंदी लगाने की कोशिश कर रही है और यहां तक कि किसान अपने खेत में कितनी फसल उगाए ऐसा भी नियम लागू करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- कभी पाकिस्तान में सांसद थे अब फतेहाबाद में बेच रहे मूंगफली, CAB पास होने पर जला दिए पाकिस्तानी कागज
'किसान फसल बेचने के लिए दर-दर भटक रहा है'
हरियाणा में दक्षिण हरियाणा खासकर बॉर्डर इलाके और डबवाली से लेकर शाहाबाद बेल्ट में फसल खरीद को लेकर किसानों को डेमो दिखा चुकी है. जिसमें बाजरा, सरसों और सूरजमुखी के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ा था.
सुरजेवाला ने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने जाए तो कहां जाए. सुरजेवाला ने ये भी कहा कि हरियाणा और पंजाब मिलकर पूरे देश की खाद्य जरूरतें पूरी करते हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसान को लूटने का काम किया है.
'सीएम उत्तरी हरियाणा को डार्क जोन घोषित करना चाहते हैं'
रणदीप सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम उत्तरी हरियाणा इलाके से कोई दुश्मनी निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा चुनाव में उत्तरी हरियाणा के लोगों ने उनकी पार्टी का समर्थन किया. इसके बावजूद सीएम इस इलाके को डार्क जोन घोषित करने में लगे हुए हैं.