चंडीगढ़/जयपुर: हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया में पर्याप्त सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने राजस्थान से 5000 होमगार्ड मांगे हैं. हरियाणा की ओर से इस बारे में एक पत्र राजस्थान को भेजा गया है.
चुनाव में राजस्थान के होमगार्ड करेंगे 7 दिन ड्यूटी
इस पत्र में लिखा गया है कि फिलहाल हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए करीब 24 हजार होमगार्ड की जरूरत है लेकिन हरियाणा के पास 11750 ही होमगार्ड हैं. ऐसे में इस कमी को देखते हुए 5 हजार होमगार्ड राजस्थान से हरियाणा की ओर से मांगे गए हैं.
ये भी पढ़ें:-रविवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, उम्मीदवारों का ऐलान संभव
7 दिन हरियाणा में ड्यूटी करेंगे राजस्थान के होमगार्ड
इन सभी होमगार्ड को 7 दिन के लिए हरियाणा बुलाया जाएगा और इन्हें दिन के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा. इस पत्र के बाद राजस्थान के कानून व्यवस्था महानिदेशक ने भी गृह विभाग के इस को पत्र पर लिखकर कहा है कि उन्हें 5 हजार होमगार्ड दिए जाने में कोई आपत्ति नहीं है. ऐसे में अब गृह विभाग की मंजूरी के बाद राजस्थान के पास जा होमगार्ड हरियाणा में चुनाव करवाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री ने फसल लोन को डबल करने का किया वादा, बोले- 1.5 लाख की जगह होगा 3 लाख
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब चुनाव की तैयारियों को लेकर दूसरे राज्य से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई हो. इससे पहले भी ऐसी व्यवस्थाएं की जाती रही हैं. अक्सर चुनाव में एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य से मदद लेते हैं.