चंड़ीगढ़ : राजस्थान में चुनाव प्रचार इस वक्त चरम पर है. पीएम मोदी समेत देश के बड़े नेता जहां राजस्थान के महासंग्राम में जमकर प्रचार कर रहे हैं, वहीं हरियाणा के नेता भी यहां के चुनाव में काफी ज्यादा सक्रिय नज़र आ रहे हैं. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरूवार को राजस्थान जाएंगे और बीजेपी के लिए लोगों से वोट मांगेंगे.
सीएम मनोहर लाल कहां-कहां करेंगे चुनाव प्रचार ? : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरूवार सुबह 9 बजे चंडीगढ़ से सिरसा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे सुबह 10:30 बजे सिरसा से राजस्थान के हनुमानगढ़ पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सुबह 11 बजे राजस्थान के हनुमानगढ़ में रोड शो करने वाले हैं. वहीं इसके बाद वे दोपहर ढाई बजे श्रीगंगानगर पहुंचेंगे और दो विधानसभा क्षेत्रों में पब्लिक मीटिंग भी करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मध्यप्रदेश में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.
20 सीटों पर जेजेपी लड़ रही चुनाव : हरियाणा की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में से एक जननायक जनता पार्टी (JJP) राजस्थान की 20 विधानसभा सीटों पर चुनावी ताल ठोक रही है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत पार्टी के कई विधायक और वरिष्ठ नेता राजस्थान में लगातार सक्रिय हैं
राजस्थान के 'रण' में हरियाणवी नेता : कांग्रेस की ओर से राजस्थान चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं तोशाम की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी को राजस्थान में समन्वयक नियुक्त किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भी राजस्थान में चुनाव प्रचार करती हुई नज़र आएंगी. वहीं बीजेपी ने पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान में चुनाव सह-प्रभारी बनाया है.
राजस्थान में कब वोटिंग ? : आपको बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है और मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जहां कांग्रेस सरकार रिपीट होने के दावे कर रहे हैं, वहीं बीजेपी को पूरा यकीन है कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर है और इस बार जनता उसे सरकार बनाने का आशीर्वाद देगी.
ये भी पढ़ें : हरियाणा और राजस्थान को लेकर क्या है जेजेपी की चुनावी तैयारी, क्या कहते हैं पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष?