चंडीगढ़: गुरुवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली, चंडीगढ़ में बारिश (Rain In Chandigarh) शुरु हो गई. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और ठंड में इजाफा हुआ. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी पहले ही कर दी गई थी जिसके अनुसार चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में 3 और 4 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई थी.
गुरुवार को बारिश होने से चंडीगढ़ का तापमान (Temprature in Chadigarh) में 6 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था. वहीं गुरुवार को बारिश की वजह से शहर का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग को शुक्रवार को भी बारिश की उम्मीद है.
ये पढे़ं- Rain in Haryana: प्रदेश ने मौसम ने ली फिर करवट, प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को धूप निकलने की उम्मीद है. जबकि रविवार और सोमवार को बादल छाए रहने की संभावना है. बता दें कि पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ में धूप निकलने शुरू हो गई थी. जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन गुरुवार को बारिश ने ठंड को फिर से बढ़ा दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP