चरखी दादरी: आज दसवीं का सोशल साइंस की परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही पूरा प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई वॉट्सअप ग्रुप्स पर ये लीक प्रश्नपत्र मैसेज किया गया. वायरल प्रश्नपत्रों को प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तो तुरंत कार्रवाई हुई.
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद व एसडीएम संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दादरी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कार्रवाई की. अधिकारियों ने वायरल प्रश्न पत्रों की जांच भी की. जांच के बाद बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
वायरल प्रश्न पत्रों का जांच की गई है जो पिछले वर्ष के पेपर हैं. दसवीं की परीक्षा का कोई प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि गांव पैंतावास के एक परीक्षा केंद्र पर नकल के 16 केस बनाए गए हैं. वहीं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि वायरल प्रश्नपत्र का मामला संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की गई है. किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा