ETV Bharat / state

PM मोदी 'मित्रों' से पैसा लेते हैं और 'भाइयों' को देते हैं- राहुल गांधी - परिवर्तन बस यात्रा

शुक्रवार को राहुल गांधी हरियाणा के दौरे पर रहे. राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में रोड शो किया.

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 11:23 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूबे में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की. कांग्रेस परिवर्तन रैली के दौरान उन्होंने तीन जिलों में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने फिर से चौकीदार चौर है का नारा दिया.

राहुल गांधी ने करनाल पहुंचकर पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए लोगों से कहा कि क्या तुमने नरेंद्र मोदी का भाषण सुना हैं, वो तुम्हें मित्र और अनिल अंबानी, नीरव मोदी, ललित, मेहुलजैसे लोगों को भाई कहते हैं. मोदी जी कहते हैं मेहुल भाई, अनिल भाई, ललित भाई, विजय भाई. वो उन्हें भाई इसलिए कहते हैं कि वो जनता का पैसा उन्हें देते हैं.

यमुनानगर पहुंचे राहुल गांधी

यमुनानगर पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं को आर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी अशोक तवर, नवीन जिंदल, किरण चौधरी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी परिवर्तन बस यात्रा के साथ स्थानीय अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. उसके बाद उन्होंने यमुनानगर में एक रोड शो निकाला. यह रोडशो रादौर लाडवा इंद्री के रास्ते से होते हुए करनाल पहुंचेंगे जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंच पर पहुंचे राहुल गांधी

करनाल में साढ़े सात बजे के बाद जीटी रोड बैलट पर स्तिथ अटल पार्क के पास पहुंचें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी काहरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने स्वागत किया. वहीं राहुल गांधी ने करनाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा की आज आप लोग जब घर जाए तो रास्ते में रेड लाइट पर खड़े होकर अपने पास वाले को सिर्फ एक बात कहना चौंकीदार आगे की बात वो अपने आप चोर है कह कर पूरी कर देगा.कांग्रेस अध्यक्ष की बात यही समाप्त नहीं हो जाती आगे राहुल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि पीएण मत बनाओ मुझे चौकीदार बनाओ.

राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवार को 72 हजार रुपये हर साल देने का काम कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों की आमदनी 12 हजार से कम है उनके खाते में कांग्रेस पार्टी पैसा डालेगी. इतना ही नहीं राहुल ने बातों ही बातों में बीजेपी द्वारा लाए जीएसटी टैक्स को गब्बर टैक्स बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गब्बर टैक्स को हटाकर सस्ती GST लागू करेंगे. वहीं बीते दिनों तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. उसके बाद कांग्रेस में अपने घोषणा पत्र में किए वादे को 2 दिन के अंदर ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरा करने का काम किया था.

चंडीगढ़: शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूबे में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की. कांग्रेस परिवर्तन रैली के दौरान उन्होंने तीन जिलों में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने फिर से चौकीदार चौर है का नारा दिया.

राहुल गांधी ने करनाल पहुंचकर पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए लोगों से कहा कि क्या तुमने नरेंद्र मोदी का भाषण सुना हैं, वो तुम्हें मित्र और अनिल अंबानी, नीरव मोदी, ललित, मेहुलजैसे लोगों को भाई कहते हैं. मोदी जी कहते हैं मेहुल भाई, अनिल भाई, ललित भाई, विजय भाई. वो उन्हें भाई इसलिए कहते हैं कि वो जनता का पैसा उन्हें देते हैं.

यमुनानगर पहुंचे राहुल गांधी

यमुनानगर पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं को आर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी अशोक तवर, नवीन जिंदल, किरण चौधरी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी परिवर्तन बस यात्रा के साथ स्थानीय अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. उसके बाद उन्होंने यमुनानगर में एक रोड शो निकाला. यह रोडशो रादौर लाडवा इंद्री के रास्ते से होते हुए करनाल पहुंचेंगे जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंच पर पहुंचे राहुल गांधी

करनाल में साढ़े सात बजे के बाद जीटी रोड बैलट पर स्तिथ अटल पार्क के पास पहुंचें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी काहरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने स्वागत किया. वहीं राहुल गांधी ने करनाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा की आज आप लोग जब घर जाए तो रास्ते में रेड लाइट पर खड़े होकर अपने पास वाले को सिर्फ एक बात कहना चौंकीदार आगे की बात वो अपने आप चोर है कह कर पूरी कर देगा.कांग्रेस अध्यक्ष की बात यही समाप्त नहीं हो जाती आगे राहुल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि पीएण मत बनाओ मुझे चौकीदार बनाओ.

राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवार को 72 हजार रुपये हर साल देने का काम कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों की आमदनी 12 हजार से कम है उनके खाते में कांग्रेस पार्टी पैसा डालेगी. इतना ही नहीं राहुल ने बातों ही बातों में बीजेपी द्वारा लाए जीएसटी टैक्स को गब्बर टैक्स बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गब्बर टैक्स को हटाकर सस्ती GST लागू करेंगे. वहीं बीते दिनों तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. उसके बाद कांग्रेस में अपने घोषणा पत्र में किए वादे को 2 दिन के अंदर ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूरा करने का काम किया था.







लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनाने को लेकर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पहुँची धर्मनगरी कुरुक्षेत्र, आज शाम 4 बजे कोंग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लाडवा, जगाधरी और करनाल में करेंगे जनसभा को संबोधित। परिवर्तन बस यात्रा में भी सफर करेंगे राहुल गांधी,
कुरुक्षेत्र जिला के हल्का लाडवा की अनाज मंडी में राहुल गांधी करेंगे रैली को संबोधित।

कुलदीप बिश्नोई भी होंगे परिवर्तन यात्रा में शामिल, कोंग्रेस से बनी कुलदीप बिश्नोई की दूरियों की अफवाओं पर भी लग सकता है विराम, 

पूर्व सी एम् हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक तंवर, किरण चौधरी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, और गुलाम नबी आजाद इस समय नेशनल हाईवे पर स्थित  जिंदल फार्म हाउस गांव सांवला में रुके हुए हैं। थोड़ी देर बाद परिवर्तन यात्रा शाहाबाद मारकंडा के लिए रवाना होगी। कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट पर नवीन जिंदल दावेदार है। हालाँकि यहाँ से पूर्व सांसद कैलाशो सैनी और रणदीप सुरजेवाला के नाम भी दावेदारों में शामिल है।
Last Updated : Mar 29, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.