ETV Bharat / state

राहुल पर विज के बयान को लेकर दीपेंद्र की चुटकी, कहा 'उनके बयान को हम सीरियस क्यों लें'

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 8:47 PM IST

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथरस कांड और राहुल गांधी से हुए दुर्व्यवहार की निंदा की. उन्होंने कहा कि आज जो हमने देखा उससे लगता है कि किसी पीड़ित के जख्मों पर महरम लगाना अपराध हो गया है.

rahul gandhi protest planning in haryana congress meeting in delhi
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक खत्म

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चल रही कांग्रेस की बैठ समाप्त हो गई है. बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में बीजेपी सरकार को किसानों और हाथरस कांड के मुद्दे पर घेरने की रणनीति तैयार की गई है.

'यूपी प्रशासन असंवेदनशीलता की चरम पर'

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथरस कांड और राहुल गांधी से हुए दुर्व्यवहार की निंदा की. उन्होंने कहा कि आज अपराधी उत्तर प्रदेश में खुला घूम रहा है. उन्होंने कहा कि आज जो हमने देखा उससे लगता है कि किसी पीड़ित के जख्मों पर महरम लगाना अपराध हो गया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस घटना से उत्तर प्रदेश प्रशासन असंवेदनशीलता की चरम सीमा दिखाई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं और उनके लिए न्याय की लड़ाई लडेंगें.

राहुल गांधी की यात्रा पर भी हुई चर्चा

वहीं हरियाणा-पंजाब में होने वाली राहुल गांधी की किसान यात्रा पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बैठक में चर्चा की गई है. इन तीन कृषि कानूनों पर हरियाणा पंजाब और पूरे देश के किसान के अंदर बड़ा भारी रोष है. वहीं एमएसपी की व्यवस्था पर जो एक बड़ी भारी चोट केंद्र सरकार ने की है, उस मामले में किसान की आवाज बुलंद करने के लिए उठाने के लिए राहुल ने की यात्रा करने का निर्णय लिया है.

दीपेंद्र हुड्डा ने विज पर ली चुटकी

वहीं गृह मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी को हरियाणा में एंट्री नहीं करने के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अनिल विज बहुत कुछ कहते हैं, उनकी बात को वो खुद सीरियस नहीं लेते हम क्यों लें.

दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि वो किसी की एंट्री पर बैन कैसे लगा सकते हैं. वो किस आधार पर कह रहे हैं? क्या बीजेपी प्रदेश में कोई राजनीतिक गतिविधी नहीं कर रही? क्या प्रदेश में नया कानून बना है? भारतीय जनता पार्टी के नेता बरोदा में खुलेआम राजनीतिक गतिविधियां कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए: राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चल रही कांग्रेस की बैठ समाप्त हो गई है. बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में बीजेपी सरकार को किसानों और हाथरस कांड के मुद्दे पर घेरने की रणनीति तैयार की गई है.

'यूपी प्रशासन असंवेदनशीलता की चरम पर'

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथरस कांड और राहुल गांधी से हुए दुर्व्यवहार की निंदा की. उन्होंने कहा कि आज अपराधी उत्तर प्रदेश में खुला घूम रहा है. उन्होंने कहा कि आज जो हमने देखा उससे लगता है कि किसी पीड़ित के जख्मों पर महरम लगाना अपराध हो गया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस घटना से उत्तर प्रदेश प्रशासन असंवेदनशीलता की चरम सीमा दिखाई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं और उनके लिए न्याय की लड़ाई लडेंगें.

राहुल गांधी की यात्रा पर भी हुई चर्चा

वहीं हरियाणा-पंजाब में होने वाली राहुल गांधी की किसान यात्रा पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बैठक में चर्चा की गई है. इन तीन कृषि कानूनों पर हरियाणा पंजाब और पूरे देश के किसान के अंदर बड़ा भारी रोष है. वहीं एमएसपी की व्यवस्था पर जो एक बड़ी भारी चोट केंद्र सरकार ने की है, उस मामले में किसान की आवाज बुलंद करने के लिए उठाने के लिए राहुल ने की यात्रा करने का निर्णय लिया है.

दीपेंद्र हुड्डा ने विज पर ली चुटकी

वहीं गृह मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी को हरियाणा में एंट्री नहीं करने के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अनिल विज बहुत कुछ कहते हैं, उनकी बात को वो खुद सीरियस नहीं लेते हम क्यों लें.

दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि वो किसी की एंट्री पर बैन कैसे लगा सकते हैं. वो किस आधार पर कह रहे हैं? क्या बीजेपी प्रदेश में कोई राजनीतिक गतिविधी नहीं कर रही? क्या प्रदेश में नया कानून बना है? भारतीय जनता पार्टी के नेता बरोदा में खुलेआम राजनीतिक गतिविधियां कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए: राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज

Last Updated : Oct 1, 2020, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.