ETV Bharat / state

राहुल गांधी बोले-  मेरे लिए भारत जोड़ो यात्रा एक तपस्या, किसानों का कर्ज हो माफ - Rahul Gandh Bharat Jodo Yatra

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandh Bharat Jodo Yatra) के दौरान करनाल में प्रेस वार्ता की. प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया. उन्होंने किसानों से लेकर हर आम आदमी का मुद्दा उठाते हुए उन्हें जागरुक करने की बात कही.

Bharat Jodo Yatra
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 3:28 PM IST

चंडीगढ़: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी यानि तमिलनाडु से शुरू की थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा को भारी संख्या में जन समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. रविवार को करनाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश की सच्ची आवाज जनता को सुनाने का है. यात्रा का लक्ष्य जागरुकता का है. उन्होंने कहा कि हम तीन बातें जो सब जगह कहते हैं. भारत जोड़ो, डर के खिलाफ खड़े हो, जागरुक हो. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि महंगाई और बेरोजगारी जो बढ़ती जा रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना है.

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने अर्जुन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब अर्जुन मछली की आंख में तीर मार रहा था तो क्या किसी से कहा था. इसी उद्देश्य के साथ तुम काम करो, जो होना है वो होगा. काम पर ध्यान दो. इसलिए यात्रा का काम यात्रा पर ध्यान देना है. वहीं मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि देश की जनता को बांटकर उन्हें लड़ाया जा रहा है. हिंदू मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. किसानों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों को मारने का काम किया जा रहा है. एमएसपी, काले कानून ये किसानों को मारे जाने के हथियार हैं.

उन्होंने कहा कि अगर अरब पतियों का कर्जा माफ किया जा सकता है तो किसानों का भी कर्जा माफ किया (Rahul Gandh Bharat Jodo Yatra) जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन ये देश स्किल की रिस्पेक्ट करना सीख जाए तो ये देश चीन से आगे निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि ये देश पुजारियों का नहीं तपस्वियों का है. बता दें कि यात्रा की दूरी की बात करें तो अबतक लगभग 3,200 किलो मीटर यात्रा तय की जा चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा 10 राज्यों के 49 जिलों से होकर गुजर चुकी है. उत्तर प्रदेश से यात्रा निकलने के बाद एक बार फिर से हरियाणा में प्रस्थान कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा: आज करनाल से कुरुक्षेत्र की ओर कूच करेंगे राहुल गांधी

आज भारत जोड़ो यात्रा करनाल से कुरुक्षेत्र प्रस्थान कर रही है. राहुल गांधी यहीं विश्राम करेंगे. अंबाला से होते हुए यात्रा पंजाब जाएगी. फिर हिमाचल प्रदेश होते हुए सीधा जम्मू-कश्मीर की ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कूच करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से अपना सीधा संवाद जुटाने की कोशिश भी लगातार करते हुए नजर आ रहे हैं.

चंडीगढ़: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी यानि तमिलनाडु से शुरू की थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा को भारी संख्या में जन समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. रविवार को करनाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश की सच्ची आवाज जनता को सुनाने का है. यात्रा का लक्ष्य जागरुकता का है. उन्होंने कहा कि हम तीन बातें जो सब जगह कहते हैं. भारत जोड़ो, डर के खिलाफ खड़े हो, जागरुक हो. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि महंगाई और बेरोजगारी जो बढ़ती जा रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना है.

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने अर्जुन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब अर्जुन मछली की आंख में तीर मार रहा था तो क्या किसी से कहा था. इसी उद्देश्य के साथ तुम काम करो, जो होना है वो होगा. काम पर ध्यान दो. इसलिए यात्रा का काम यात्रा पर ध्यान देना है. वहीं मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि देश की जनता को बांटकर उन्हें लड़ाया जा रहा है. हिंदू मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. किसानों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों को मारने का काम किया जा रहा है. एमएसपी, काले कानून ये किसानों को मारे जाने के हथियार हैं.

उन्होंने कहा कि अगर अरब पतियों का कर्जा माफ किया जा सकता है तो किसानों का भी कर्जा माफ किया (Rahul Gandh Bharat Jodo Yatra) जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन ये देश स्किल की रिस्पेक्ट करना सीख जाए तो ये देश चीन से आगे निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि ये देश पुजारियों का नहीं तपस्वियों का है. बता दें कि यात्रा की दूरी की बात करें तो अबतक लगभग 3,200 किलो मीटर यात्रा तय की जा चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा 10 राज्यों के 49 जिलों से होकर गुजर चुकी है. उत्तर प्रदेश से यात्रा निकलने के बाद एक बार फिर से हरियाणा में प्रस्थान कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा: आज करनाल से कुरुक्षेत्र की ओर कूच करेंगे राहुल गांधी

आज भारत जोड़ो यात्रा करनाल से कुरुक्षेत्र प्रस्थान कर रही है. राहुल गांधी यहीं विश्राम करेंगे. अंबाला से होते हुए यात्रा पंजाब जाएगी. फिर हिमाचल प्रदेश होते हुए सीधा जम्मू-कश्मीर की ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कूच करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से अपना सीधा संवाद जुटाने की कोशिश भी लगातार करते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jan 8, 2023, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.