ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल, हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने जताई खुशी - हरियाणा कांग्रेस के नेता

वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गई है. इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर हरियाणा कांग्रेस के नेता भी जश्न मना रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने इसे सत्य की जीत बताया है. (Rahul Gandhi MP membership)

Rahul Gandhi MP membership
सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 12:52 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है. लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर देश भर में कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेता भी जश्न मना रहे हैं. वहीं, हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने इसे सत्य की जीत करार दिया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर खुशी जताई है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है. 'सूरज हूं अंधेरा चीर कर मैं रोज़ निकलूंगा, मुझे न रोक पाओगे..उजाला रोकने वालों ! 'तानाशाह' की तमाम साजिशें नाकाम हुईं.. सच, साहस और संकल्प से भरे..देश के लिए समर्पित तपस्वी की जीत हुई ! जननेता @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्यता बहाली के साथ ही एक बार फिर से देश के हौसलों और मजबूत इरादों की जीत हुई! 23 मार्च को निचली अदालत से एक फ़रमान आया और 24 मार्च को राहुल जी की संसद सदस्यता छीन ली गई ! मगर 4 अगस्त को सर्वोच्च अदालत का फैसला आया, मगर सच्चाई से इतना खौफ कि सदस्यता बहाली में 7 अगस्त तक लग गए! बहरहाल जनता की 'बेखौफ आवाज़' अब ज़रूर फिर से संसद में भी गूंजेगी और 'संसद से भागने' वालों को को 'पानी पी पी कर' ही सही..देश को हिसाब तो देना पड़ेगा!'

  • सूरज हूं अंधेरा चीर कर मैं रोज़ निकलूंगा,
    मुझे न रोक पाओगे..उजाला रोकने वालों !

    'तानाशाह' की तमाम साजिशें नाकाम हुईं..
    सच, साहस और संकल्प से भरे..देश के लिए समर्पित तपस्वी की जीत हुई !

    जननेता @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्यता बहाली के साथ ही एक बार फिर से देश के हौसलों और मजबूत… pic.twitter.com/OBLbYKBjED

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी और पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर प्रतिक्रिया दी है. कुमारी सैलजा ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'आखिरकार सत्य की जीत हुई! माननीय @RahulGandhi जी संसद में वापिस आ रहे हैं, एक बार फिर देश की संसद में गरीबों के हक़ की आवाज़ गूंजेगी. #RGisBack'

  • आखिरकार सत्य की जीत हुई!

    माननीय @RahulGandhi जी संसद में वापिस आ रहे हैं, एक बार फिर देश की संसद में गरीबों के हक़ की आवाज़ गूंजेगी। #RGisBack pic.twitter.com/rFladi3wbH

    — Kumari Selja (@kumari_selja) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा तोषाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भी राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर खुशी जताई है. किरण चौधरी ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'हमारे जनप्रिय नेता श्री @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्य्ता की बहाली लोकतंत्र की जीत है। उनकी सदन में वापसी से देश के हर वर्ग के करोड़ों लोगों की आवाज़ एक बार फिर बुलंद होगी। सत्यमेव जयते!'

  • हमारे जनप्रिय नेता श्री @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्य्ता की बहाली लोकतंत्र की जीत है। उनकी सदन में वापसी से देश के हर वर्ग के करोड़ों लोगों की आवाज़ एक बार फिर बुलंद होगी।

    सत्यमेव जयते!#Rahul_is_Back pic.twitter.com/APdwK0XM7L

    — Kiran Choudhry (@officekiran) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि, 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में मार्च 2023 को राहुल गांधी को निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार, 4 अगस्त को 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाया था.

ये भी पढ़ें: Congress Mission 2024: आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के अलावा ये नेता रहेंगे मौजूद

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं.

चंडीगढ़: लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है. लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर देश भर में कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेता भी जश्न मना रहे हैं. वहीं, हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने इसे सत्य की जीत करार दिया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर खुशी जताई है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है. 'सूरज हूं अंधेरा चीर कर मैं रोज़ निकलूंगा, मुझे न रोक पाओगे..उजाला रोकने वालों ! 'तानाशाह' की तमाम साजिशें नाकाम हुईं.. सच, साहस और संकल्प से भरे..देश के लिए समर्पित तपस्वी की जीत हुई ! जननेता @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्यता बहाली के साथ ही एक बार फिर से देश के हौसलों और मजबूत इरादों की जीत हुई! 23 मार्च को निचली अदालत से एक फ़रमान आया और 24 मार्च को राहुल जी की संसद सदस्यता छीन ली गई ! मगर 4 अगस्त को सर्वोच्च अदालत का फैसला आया, मगर सच्चाई से इतना खौफ कि सदस्यता बहाली में 7 अगस्त तक लग गए! बहरहाल जनता की 'बेखौफ आवाज़' अब ज़रूर फिर से संसद में भी गूंजेगी और 'संसद से भागने' वालों को को 'पानी पी पी कर' ही सही..देश को हिसाब तो देना पड़ेगा!'

  • सूरज हूं अंधेरा चीर कर मैं रोज़ निकलूंगा,
    मुझे न रोक पाओगे..उजाला रोकने वालों !

    'तानाशाह' की तमाम साजिशें नाकाम हुईं..
    सच, साहस और संकल्प से भरे..देश के लिए समर्पित तपस्वी की जीत हुई !

    जननेता @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्यता बहाली के साथ ही एक बार फिर से देश के हौसलों और मजबूत… pic.twitter.com/OBLbYKBjED

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी और पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर प्रतिक्रिया दी है. कुमारी सैलजा ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'आखिरकार सत्य की जीत हुई! माननीय @RahulGandhi जी संसद में वापिस आ रहे हैं, एक बार फिर देश की संसद में गरीबों के हक़ की आवाज़ गूंजेगी. #RGisBack'

  • आखिरकार सत्य की जीत हुई!

    माननीय @RahulGandhi जी संसद में वापिस आ रहे हैं, एक बार फिर देश की संसद में गरीबों के हक़ की आवाज़ गूंजेगी। #RGisBack pic.twitter.com/rFladi3wbH

    — Kumari Selja (@kumari_selja) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा तोषाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भी राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने पर खुशी जताई है. किरण चौधरी ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'हमारे जनप्रिय नेता श्री @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्य्ता की बहाली लोकतंत्र की जीत है। उनकी सदन में वापसी से देश के हर वर्ग के करोड़ों लोगों की आवाज़ एक बार फिर बुलंद होगी। सत्यमेव जयते!'

  • हमारे जनप्रिय नेता श्री @RahulGandhi जी की लोकसभा सदस्य्ता की बहाली लोकतंत्र की जीत है। उनकी सदन में वापसी से देश के हर वर्ग के करोड़ों लोगों की आवाज़ एक बार फिर बुलंद होगी।

    सत्यमेव जयते!#Rahul_is_Back pic.twitter.com/APdwK0XM7L

    — Kiran Choudhry (@officekiran) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि, 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में मार्च 2023 को राहुल गांधी को निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार, 4 अगस्त को 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाया था.

ये भी पढ़ें: Congress Mission 2024: आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के अलावा ये नेता रहेंगे मौजूद

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं.

Last Updated : Aug 7, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.