दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक (haryana congress meeting) बुलाई है. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक के लिए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक आफताब अहमद, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी, महेंद्र प्रताप दिल्ली में राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक रोड पर पहुंचे हैं. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद हैं.
राहुल गांधी इस बैठक में सभी बड़े नेताओं के साथ चर्चा कर उनकी नब्ज टटोलेंगे. माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन को लेकर बैठक में मुख्य चर्चा होगी. चर्चा ये भी चल रही है कि हरियाणा संगठन में एक फिर बदलाव किया जा सकता है. एक बार फिर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के कयास लगाये जा रहे हैं. राहुल प्रदेश में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से एक-एक कर सुझाव लेंगे. संगठन को धरातल तक खड़ा करने पर भी चर्चा होगी. प्रदेश में सात साल से अधिक समय से कांग्रेस संगठन नहीं है. 2014 में भंग की गई जिला कार्यकारिणी अभी तक गठित नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में AAP की जीत के बाद हरियाणा कांग्रेस में खलबली, दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी करेंगे बैठक
जिला और ब्लॉक अध्यक्ष तक नहीं बन पाए हैं. अंदरूनी लड़ाई के चलते जिला इकाई भंग पड़ी है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह जो मानी जाती रही है वह हरियाणा में पार्टी के कई धड़ों में बंटा होना है. काफी लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट पहले पार्टी अध्यक्ष रहे अशोक तंवर पर भारी रहा. वहीं वर्तमान में कुमारी सैलजा भी अपने अध्यक्ष कार्यकाल में अभी तक संगठन को खड़ा नहीं कर पाई हैं. बैठक से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात का अवलोकन, सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी. बैठक में मंथन होगा कि एकजुटता के साथ कांग्रेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए.
हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर मंथन करने में जुटी है. खासकर पंजाब में जिस तरह आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है उसके बाद माना जा रहा है कि हरियाणा में भी वो बड़ी उलटफेर कर सकती है. राहुल गांधी के साथ हरियाणा के नेताओं की बैठक में ये भी चर्चा का विषय हो सकता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP