ETV Bharat / state

रागिनी नायक ने बीजेपी पर लगाया नशा तस्करी का आरोप, बोलीं- तालिबान से जुड़े हैं तार - रागिनी नायक कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak Congress spokesperson) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई सारे सवाल भी सरकार के सामने रखे.

Ragini Nayak statement on drug smuggling
Ragini Nayak statement on drug smuggling
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 9:51 AM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak Congress spokesperson) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात के अदानी पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन (Adani Port Gujarat Drug Smuggling) का पकड़े जाना इस बात का सबूत देता है कि केंद्र सरकार की मर्जी से ही देश में इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी गुजरात पोर्ट पर ही कई बार नशीले पदार्थों की तस्करी पकड़ी जा चुकी है.

तस्करी करते हुए कई पाकिस्तानी नागरिक भी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने आज तक इसके बारे में कभी बात नहीं की. हाल ही में जो हेरोइन की बड़ी खेप अदानी पोर्ट पर पकड़ी गई है. ये सामने आया है कि ये हेरोइन आंध्र प्रदेश के एक व्यापारी द्वारा मंगाई गई थी. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से ये पूछना चाहती हूं कि समुद्री जहाजों के लिए बंदरगाह तो आंध्र प्रदेश में भी है, तो फिर नशे की तस्करी गुजरात में ही क्यों होती है.

उन्होंने कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. इस वजह से उससे सुरक्षित जगह तस्करों को नहीं मिल सकती, क्योंकि ये सारा काम सरकार की मिलीभगत के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में इतनी बड़ी तस्करी हो रही है ऐसे में देश की सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थी?

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, ऐलनाबाद सीट पर कैंडिडेट के नाम पर हुआ मंथन

रागिनी ने सवाल दागते हुए कहा कि क्या सुरक्षा एजेंसियां सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर निगरानी रखने के लिए हैं? क्या वे देश की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचती? रागिनी नायक ने कहा कि इस तस्करी के तार सीधे तौर पर तालिबान से जुड़े हैं. इसके बावजूद सरकार ने अदानी पोर्ट पर जांच को लेकर कोई बयान नहीं दिया. सरकार का ये रवैया देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला है.

चंडीगढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak Congress spokesperson) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात के अदानी पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन (Adani Port Gujarat Drug Smuggling) का पकड़े जाना इस बात का सबूत देता है कि केंद्र सरकार की मर्जी से ही देश में इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी गुजरात पोर्ट पर ही कई बार नशीले पदार्थों की तस्करी पकड़ी जा चुकी है.

तस्करी करते हुए कई पाकिस्तानी नागरिक भी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने आज तक इसके बारे में कभी बात नहीं की. हाल ही में जो हेरोइन की बड़ी खेप अदानी पोर्ट पर पकड़ी गई है. ये सामने आया है कि ये हेरोइन आंध्र प्रदेश के एक व्यापारी द्वारा मंगाई गई थी. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से ये पूछना चाहती हूं कि समुद्री जहाजों के लिए बंदरगाह तो आंध्र प्रदेश में भी है, तो फिर नशे की तस्करी गुजरात में ही क्यों होती है.

उन्होंने कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. इस वजह से उससे सुरक्षित जगह तस्करों को नहीं मिल सकती, क्योंकि ये सारा काम सरकार की मिलीभगत के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में इतनी बड़ी तस्करी हो रही है ऐसे में देश की सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थी?

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, ऐलनाबाद सीट पर कैंडिडेट के नाम पर हुआ मंथन

रागिनी ने सवाल दागते हुए कहा कि क्या सुरक्षा एजेंसियां सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर निगरानी रखने के लिए हैं? क्या वे देश की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचती? रागिनी नायक ने कहा कि इस तस्करी के तार सीधे तौर पर तालिबान से जुड़े हैं. इसके बावजूद सरकार ने अदानी पोर्ट पर जांच को लेकर कोई बयान नहीं दिया. सरकार का ये रवैया देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.