चंडीगढ़: कृषि कानूनों को लेकर चंडीगढ़ में पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पंजाब कांग्रेस भवन से हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए निकले. इस बीच पहले से ही मौजूद चंडीगढ़ पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. पुलिस की तरफ से की गई बैरिकेडिंग को तोड़कर कर आगे निकलने के प्रयास के दौरान पुलिस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने नजर आए. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने फिर से मुख्यमंत्री के आवास से कुछ दूरी पर रोका. इस दौरान पुलिस ने कई यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसान चुपचाप दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, बैरिकेडिंग की, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, आंसू गैस के गोले फेंके, सड़कें तक खोद दी, जबकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था.
ये भी पढे़ं- चरखी दादरी: किसानों के समर्थन में फोगाट खाप ने ट्रैक्टर के जत्थे के साथ किया दिल्ली कूच
गौरतलब है कि किसानों की तरफ से कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर समेत कई जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों की तरफ से केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की गारंटी देने की मांग की जा रही है. किसानों का साफ कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा.