चंडीगढ़: भारत में ज्यादातर खिलौने चीन से निर्यात किए जाते हैं, लेकिन अब चाइनीज खिलौनों पर निर्भरता कम करने के लिए कुछ ऐसे प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं. जिनके तहत देश में ही इनोवेटिव और बेहतरीन खिलौने तैयार किए जाएं.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं कर सकते हैं आवेदन
इसी कड़ी में भारत सरकार के आत्मनिर्भर प्रोजेक्ट के तहत पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में डिजाइन इनोवेशन सेंटर (डीआइसी) द्वारा विशेष प्रतियोगिता टॉयकेथोन-2021 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत डीआइसी युवाओं से विभिन्न इनोवेटिव प्रोजेक्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
किसी भी उम्र का शख्स ले सकता है हिस्सा
पहली बार देश में बच्चों के लिए खिलौनों के इनोवेटिव डिजाइन तैयार करने को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. बच्चों से लेकर बड़े कोई भी इस खास प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. आइडिया का प्रोजेक्ट बनाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सबसे अच्छे और रोचक प्रोजेक्ट को डीआइसी द्वारा कैश अवार्ड से नवाजा जाएगा.
पीयू के यूआइइटी विभाग के तीन शिक्षकों को यह प्रोजेक्ट मिला है. प्रोजेक्ट पर करीब 10 करोड़ का खर्च आएगा. प्रोजेक्ट इंचार्ज रेणू विज के अलावा कोआर्डिनेटर डॉ. राकेश तुली, डॉ. नवीन अग्रवाल और डॉ. प्रशांत जिंदल भी इससे जुड़े हैं.
10 जनवरी तक भेज सरते हैं प्रपोजल
टॉयकेथॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोई भी 10 जनवरी 2021 तक प्रपोजल को भेज सकता है. आवेदन के लिए www.tiny.cc/toycathon2021 रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रतियोगिता संबंधी जानकारी के लिए विशेष तौर पर ईमेल dicuietpu@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं. आवेदक को 8 से 10 स्लाइड में पूरे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी. निर्णायक मंडल विजेताओं का चयन करेगा.