ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के PU कैंपस में खूब जमा होली का रंग, स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया जश्न - punjab university,

पंजाब यूनिवर्सिटी में ढोल की थाप पर खूब नाचे छात्र, चारों ओर बस एक ही आवाज गूंज रही थी-होली है, होली है.

PU में होली मनाते छात्र
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 10:29 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया. कैंपस में होली के दिन छुट्टी रहेगी, लेकिन छात्रों ने होली के एक दिन पहले ही इसका जश्न मनाया. स्टूडेंट सेंटर में सभी विभागों के छात्र पहुंचे. छात्रों ने त्यौहार को यादगार बनाने के लिए खूब मस्ती की.


होली को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने हर पल को अपने कैमरे में कैद किया. होली के रंग उनके चेहरे से जल्द मिट जाएंगे, लेकिन इन तस्वीरों से छात्र यादों को अपने जहन से कभी नहीं मिटा पाएंगे. यहां हर कोई अपनी फोटो खिंचवा रहा था.

PU में होली मनाते छात्र

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया. कैंपस में होली के दिन छुट्टी रहेगी, लेकिन छात्रों ने होली के एक दिन पहले ही इसका जश्न मनाया. स्टूडेंट सेंटर में सभी विभागों के छात्र पहुंचे. छात्रों ने त्यौहार को यादगार बनाने के लिए खूब मस्ती की.


होली को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने हर पल को अपने कैमरे में कैद किया. होली के रंग उनके चेहरे से जल्द मिट जाएंगे, लेकिन इन तस्वीरों से छात्र यादों को अपने जहन से कभी नहीं मिटा पाएंगे. यहां हर कोई अपनी फोटो खिंचवा रहा था.

PU में होली मनाते छात्र

20MAR_CHD_PU_HOLI_BYTE_SHOTS


Slug : पंजाब यूनिवर्सिटी में मनाया गया होली का त्योहार

वीओ 

चारो तरफ रंग ही रंग और इन्ही रंगो से रगे रंग बिरेंगे चहरे, नाच गाना।     

शॉर्ट्स नाचते हुए के 

कुछ ऐसा ही माहौल नज़र आया पंजाब यूनिवर्सिटी में। वैसे होली का त्योहार हो और पंजाब यूनिवर्सिटी में होली का त्यौहार ना मनाया जाये ऐसा संभव नहीं हो सकता। पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया। कैंपस में होली के दिन छुट्टी रहेगी लेकिन स्टूडेंट्स ने होली के एक दिन पहले ही स्टूडेंट्स ने होली मनाई। स्टूडेंट सेंटर में सभी विभागों के स्टूडेंट्स पहंचे हुए थे और उन्होंने ने इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए खूब मस्ती की। ढोल की धाप पर स्टूडेंट्स ने खूब दमके मारे और जोर जोर से हर तरफ से बस एक  ही आवाज गुज रही थी होली है। होली है होली है 

 शॉर्ट्स 

होली को यादगार बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने हर पल को अपने कैमरे में कैद किया। होली के रंग उनके चहरे से जल्द मिट जाएगे लेकिन इन तस्वीरों से वह यादो को अपने जहन से कभी नहीं मिटा पाएंगे। बस हर कोई अपनी फोटो खिचवा रहा था। 

शॉर्ट्स


स्टूडेंट्स का कहना था कि उन्हें पीयू में होली खेलने बसब्री से इंतजार रहता है। कई स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्होंने ने होली खेलने के लिए तो स्पेशल कपड़े सिलवाए है। उन्होंने ने कहा कि यूनिवर्सिटी की होली एक अलग ही होली है यहाँ वह अपने दोस्तों के खूब मस्ती कर रहे है और साथ ही उन्होंने ने लोगो से पानी बचाने के लिए भी संदेश दिया।

बाइट : स्टूडेंट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.