चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने होली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया. कैंपस में होली के दिन छुट्टी रहेगी, लेकिन छात्रों ने होली के एक दिन पहले ही इसका जश्न मनाया. स्टूडेंट सेंटर में सभी विभागों के छात्र पहुंचे. छात्रों ने त्यौहार को यादगार बनाने के लिए खूब मस्ती की.
होली को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने हर पल को अपने कैमरे में कैद किया. होली के रंग उनके चेहरे से जल्द मिट जाएंगे, लेकिन इन तस्वीरों से छात्र यादों को अपने जहन से कभी नहीं मिटा पाएंगे. यहां हर कोई अपनी फोटो खिंचवा रहा था.