चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Mayor Election) के दौरान गड़बड़ी के मामले में शुक्रवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनावाई हुई. सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने चंडीगढ़ नगर निगम को पूरे मेयर चुनाव से जुड़े सभी रिकॉर्ड, बैलेट स्लिप से वीडियोग्राफी तक 2 सप्ताह के अंदर सीलबंद लिफाफे में जमा कराने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) की पिछली सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सीनियर स्टैंडिंग काउंसल अनिल मेहता ने इस याचिका पर कुछ टेक्निकल सवाल उठाए. जिस पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से जवाब मांगा और कहा कि या तो नए सिरे से बेहतर तथ्यों के साथ याचिका दाखिल की जाए या इसी याचिका में संशोधन किया जाए.
क्या है पूरा मामला: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी की सरबजीत कौर को चंडीगढ़ का मेयर (sarabjit kaur chandigarh new mayor) चुन लिया गया है. चुनाव में कुल 28 वोट पड़े थे. इसमें 14 बीजेपी के खाते में गए, 13 वोट आम आदमी पार्टी के खाते में गए. वहीं आम आदमी पार्टी का एक वोट कैंसिल हो जाने से नतीजा बीजेपी के पक्ष में गया. कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद मतदान के लिए नहीं पहुंचे थे. यानी 8 पार्षद मतदान प्रक्रिया से दूर रहे. मेयर पद के चुनाव के लिए कुल 28 वोट पड़े थे.
ये पढे़ं- मेयर चुनाव नतीजों के खिलाफ AAP, एक्सपर्ट से जानें क्या है चुनौती देने के रास्ते?
चंडीगढ़ में कुल 35 वार्ड है. इसमें से कांग्रेस के सात पार्षदों और अकाली दल के एक पार्षद ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. इस हिसाब से कुल 28 वोट रह गए. इस स्थिति में मेयर चुने जाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 19 से घटकर 15 हो गया. कांग्रेस को निकालकर बचे 28 पार्षदों में से 14 आम आदमी पार्टी के पास बचे थे. जबकि भाजपा के पास भी 14 (13 पार्षद और एक सांसद) वोट थे. आम आदमी पार्टी का एक वोट कैंसिल होने से बीजेपी का मेयर उम्मीदवार जीत (BJP win chandigarh mayor election) गया.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव: तीनों पदों पर BJP का कब्जा, AAP पार्षदों ने किया हंगामा
बीजेपी उम्मीदवार सरबजीत कौर को चंडीगढ़ का मेयर चुन लिया गया है. मेयर नतीजा आने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता हंगामा कर रहे हैं. आप नेताओं का आरोप है कि साजिश के तहत उनके एक पार्षद का वोट कैंसिल किया गया है. मेयर की कुर्सी के पीछे ही आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए हैं. डीसी विनय प्रताप सिंह को भी मौके पर रोक लिया गया है. नगर निगम के अंदर मार्शल बुलाए गए हैं. सदन में धक्का-मुक्की भी हुई थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP