चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक परिवहन के लिए बसों और एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन सहित आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को छोड़कर कार और जीप सहित अन्य वाहनों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया. मंत्रिमंडल की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि अगर नई कार, जीप की अत्यधिक आवश्यकता है तो ऐसे वाहनों की खरीद करने के बजाय उन्हें आउटसोर्सिंग या किराये पर लिया जाएगा.
वहीं, फरीदाबाद में गोल्ड फील्ड शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित गोल्ड फील्ड इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च को ई- नीलामी प्रक्रिया माध्यम से खरीदने का फैसला किया है. कैबिनेट ने इसे सरकारी मेडिकल कॉलेज के रूप में चलाने की स्वीकृति प्रदान की है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से वहां ढांचे का अधिग्रहण करने की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था. सरकार ने 126.04 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के आधार पर 126 से 128 करोड रुपए के बीच की ई -नीलामी में हिस्सा लेने का निर्णय लिया.
इस कमेटी के द्वारा 13 मार्च 2020 को 128 करोड़ रुपये के मूल्यांकन आधार पर गोल्ड फील्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च को खरीदा गया था.