गुरुग्राम: दिल्ली-एनसीआर में जानलेवा प्रदूषण को देखते हुए 14 और 15 नवंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे, लेकिन सोहना में इन आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
सोहना में उड़ी आदेशों की धज्जियां
सोहना में कई निजी स्कूल ऐसे थे जिन्होंने आदेशों को दरकिनार करते हुए शुक्रवार को स्कूल खोले. अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए अभिभावकों ने बताया कि एक दिन तो स्कूल बंद रहा, लेकिन शुक्रवार को स्कूल खोल दिए गए.
दिल्ली-एनसीआर में जानलेवा प्रदूषण
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है. प्रदूषण बढ़ने की वजह से 14 और 15 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर पर प्रतिबंध को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़िए: अधिकारियों को गृह मंत्री की चेतावनी, 'अगर काम नहीं करना चाहते तो अपनी मर्जी से ही निकल लो'
आदेश के बाद भी सोहना में खुले स्कूल
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को शुक्रवार तक बंद रखने की सिफारिश की थी. सीपीसीबी की सिफारिश पर ईपीसीए ने सभी राज्यों को इसके दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन आदेश के बाद भी गुरुग्राम के सोहना में कई स्कूल खोले गए.