चंडीगढ़: कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े प्रदेश भर के सभी कॉलेज मंगलवार से खुल गए हैं. अभी सिर्फ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही कॉलेज बुलाया गया है, जबकि छात्र कब से कॉलेज आएंगे इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
70 फीसदी सिलेबस ऑनलाइन कराना होगा
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कॉलेजों में पहले नए सत्र के दाखिले ऑनलाइन होंगे. सभी कॉलेजों को अपने स्तर पर टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करानी होगी. टीचर इसके अनुसार ही ऑनलाइन लेक्चर देंगे. प्रैक्टिकल के विषयों को नवंबर तक पूरा करना होगा. 70 फीसदी सिलेबस ऑनलाइन पढ़ाना होगा, जबकि 30 प्रतिशत पाठयक्रम को पेंडिंग छोड़ दिया जाएगा और इसे उस समय पूरा किया जाएगा जब स्टूडेंट कॉलेज में आने लगेंगे और पहले की तरह कॉलेजों में पढ़ाई होने लगेगी.
नहीं बढ़ेगी कॉलेजों की फीस
गौरतलब है कि नया सत्र तो शुरू हो गया है, लेकिन इस बार कॉलेजों में फीस बढ़ोत्तरी नहीं होगी. कॉलेजों को पिछले साल की पुरानी फीस के हिसाब से स्टूडेंट के दाखिले होंगे.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों के बढ़ने के साथ हरियाणा में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. हरियाणा में अब तक 81 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित, हरियाणा के प्रदीप सिंह ने किया टॉप
सोमवार को प्रदेश में 654 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 173 हो गई है. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 170 फरीदाबाद, 106 पानीपत, 60 पंचकूला, 50 रेवाड़ी और 43 गुरुग्राम में मिले हैं.