चंडीगढ़: हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कुशल व्यवहार वाले कैदियों की रिहाई को लेकर बैठक की. बैठक में गृह और जेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में 51 कैदियों की रिहाई को लेकर विस्तार से मंथन किया गया. जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने बैठक के बाद इस बारे में जानकारी दी.
जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि बैठक में कुछ अच्छे व्यवहार वाले कैदियों की प्री मेच्योर रिहाई के मामले को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि 51 लोग ऐसे थे जिनकी रिहाई को लेकर सभी कानूनी पहलुओं पर मंथन किया गया. इस संबंध में जो भी डिटेल है, वह बाद में सार्वजनिक किया जायेगा.
जेल मंत्री चौटाला ने कहा कि कुछ संगीन अपराधों में शामिल कैदी भी इस लिस्ट में शामिल थे लेकिन उनके मामले को अभी टाल दिया गया है. उन पर विचार नहीं किया जाएगा. जेल मंत्री ने बताया कि इसमें कुछ ऐसे कैदी है जिन्होंने बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उन्हें जान से मार दिया था. कुछ कैदियों ने महिलाओं को जिंदा जला दिया था. ऐसे कैदियों को 2 साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जेल मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि अलग-अलग कंपाइल करके फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी. हर तरह के मामले से संबंधित कैदियों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. मंत्री ने बताया कि कितने कैदियों को रिहा किया जाएगा, इसकी जानकारी गृह सचिव और डीजीपी बाद में सार्वजनिक करेंगे. पहले इन सभी कैदियों की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर बिजली मंत्री ने की अधिकारियों से बैठक, यमुनानगर थर्मल प्लांट पर भी दी प्रतिक्रिया