ETV Bharat / state

मन की बात कार्यकम में प्रधानमंत्री ने की हरियाणा के इस बॉक्सर की तारीफ, सुनिए क्या कहा

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 12:39 PM IST

'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जा रहे कई खिलाड़ियों का जिक्र किया. इनमें एक नाम हरियाणा के मुक्केबाज का भी है. पीएम मोदी ने हरियाणा के बॉक्सर की तारीफ की और उनके संघर्ष के बारे में पूरे देश को बताया. सुनिए उन्होंने क्या कहा.

prime minister narendra modi boxer manish kaushik tokyo olympics
prime minister narendra modi boxer manish kaushik tokyo olympics

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 78वें संस्करण के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए. इस दौरान उन्होंने मिल्खा सिंह को याद किया और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में जा रहे खिलाड़ियों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के मुक्केबाज मनीष कौशिक के बारे में भी देश की जनता को बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मनीष कौशिक हरियाणा के भिवानी जिले के हैं. मनीष जी खेती-किसानी वाले परिवार से आते हैं. बचपन में खेतों में काम करते-करते मनीष कौशिक को बॉक्सिंग का शौक हो गया था, और आज ये शौक मनीष को टोक्यो ले जा रहा है.'

मन की बात में मनीष कौशिक का जिक्र करते पीएम मोदी, सुनिए क्या कहा

कौन हैं मनीष कौशिक?

मुक्केबाज मनीष कौशिक (boxer manish kaushik) हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. मनीष के पिता किसान हैं और उनकी माता गृहणी हैं. मनीष के पिता सोमदत्त ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया था कि मनीष ने साल 2008 में मुक्केबाजी का सफर शुरू करते हुए 32 किलोग्राम भार वर्ग में एक बच्चे के रूप में पहला मेडल जीता था. अब इस बार टोक्यो ओलंपिक में 63 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ये भी पढे़ं- टोक्यो में देश का झंडा ऊंचा करेगा हरियाणा के किसान का ये बेटा, बड़े-बड़े बॉक्सरों के छुड़ा चुका है पसीने

पूरे देश को है मेडल की आस

जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. मनीष कौशिक जब टोक्यो ओलंपिक में रिंग में उतरेंगे तो पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की आस रहेगी. मनीष को भी देश की उम्मीदों का बखूबी अंदाजा है. यही वजह है कि वो दिनरात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अब इंतजार है तो उस दिन का जब भिवानी का ये बेटा टोक्यो में देश का झंड़ा ऊंचा करेगा.

ये भी पढे़ं- Tokyo Olympic: पिता चलाते थे घोड़ा गाड़ी, बेटी कर रही राष्ट्रीय टीम की कप्तानी

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 78वें संस्करण के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए. इस दौरान उन्होंने मिल्खा सिंह को याद किया और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में जा रहे खिलाड़ियों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के मुक्केबाज मनीष कौशिक के बारे में भी देश की जनता को बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मनीष कौशिक हरियाणा के भिवानी जिले के हैं. मनीष जी खेती-किसानी वाले परिवार से आते हैं. बचपन में खेतों में काम करते-करते मनीष कौशिक को बॉक्सिंग का शौक हो गया था, और आज ये शौक मनीष को टोक्यो ले जा रहा है.'

मन की बात में मनीष कौशिक का जिक्र करते पीएम मोदी, सुनिए क्या कहा

कौन हैं मनीष कौशिक?

मुक्केबाज मनीष कौशिक (boxer manish kaushik) हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. मनीष के पिता किसान हैं और उनकी माता गृहणी हैं. मनीष के पिता सोमदत्त ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया था कि मनीष ने साल 2008 में मुक्केबाजी का सफर शुरू करते हुए 32 किलोग्राम भार वर्ग में एक बच्चे के रूप में पहला मेडल जीता था. अब इस बार टोक्यो ओलंपिक में 63 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ये भी पढे़ं- टोक्यो में देश का झंडा ऊंचा करेगा हरियाणा के किसान का ये बेटा, बड़े-बड़े बॉक्सरों के छुड़ा चुका है पसीने

पूरे देश को है मेडल की आस

जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. मनीष कौशिक जब टोक्यो ओलंपिक में रिंग में उतरेंगे तो पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की आस रहेगी. मनीष को भी देश की उम्मीदों का बखूबी अंदाजा है. यही वजह है कि वो दिनरात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अब इंतजार है तो उस दिन का जब भिवानी का ये बेटा टोक्यो में देश का झंड़ा ऊंचा करेगा.

ये भी पढे़ं- Tokyo Olympic: पिता चलाते थे घोड़ा गाड़ी, बेटी कर रही राष्ट्रीय टीम की कप्तानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.