चंडीगढ़: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की मशहूर एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) आजकल धमाल मचा रही हैं. इनके गानें यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं तो वहीं इनके फोटोज इंस्टा पर आग लगा रहे हैं. '52 गज का दामन' गाना (52 Gaj ka Daman Song) हिट होने के बाद प्रांजल दहिया की अदाकारी के जितने दीवाने हैं उतने ही उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. प्रांजल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस में पहना हुआ है.
प्रांजल दहिया ने ये फोटोशूट बेडरूम में करवाया है. अक्सर वो इंडियन ड्रेस पहनती हैं लेकिन इस फोटोशूट में उन्होंने क्रॉप टाप पहना है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है. जिसे देख उनके फैंस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
ये पढ़ें- Video: '52 गज का दामण' फेम Pranjal Dahiya ने अपनी अदाओं से किया घायल, फैंस बोले- सूपर से भी ऊपर
प्रांजल दहिया वैसे वेस्टर्न हो या देसी हर स्टाइल के ड्रेस को अच्छे से कैरी करती हैं. इस फोटो में फुलस्लीव ब्लू हाईनेक टॉप के साथ जीन पहना है. जिसमें प्रांजल काफी खूबसूरत लग रही हैं.
प्रांजल दहिया ने बेहद ही कम समय में हरियाणवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने 52 गज का दामन गाने से खासी लोकप्रियता हासिल की थी. लोगों ने उनके इस गानें को खूब प्यार दिया.
ये पढे़ं- फिर यूट्यूब पर छाई '52 गज का दामन' स्टार जोड़ी, आप भी देखिए धमाकेदार गाने का वीडियो
प्रांजल दहिया की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. प्रांजल इंस्टा पर फैंस के लिए फोटोशूट के अलावा प्रांजल कई तरह की वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
ये पढ़ें- Pranjal Dahiya की इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, फैंस बोले- मेरे दिल में उतर गया आपका डांस