चंडीगढ़: प्रदेश का बिजली विभाग घाटे में होने के बावजूद भी कई विभागों को मुफ्त बिजली सप्लाई कर रहा है, जबकी उन विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इस पर बिजली मंत्रालय की ओर प्रदेश की जनता को संदेश दिया गया था कि जिनके बिजली के बिल बकाया हैं. उनके बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई आ सकती है.
डिफॉल्टरों को फ्री बिजली दे रहा है विभाग
बिजली मंत्री रंजीत चौटाला एक तरफ तो प्रदेश की जनता को ये फरमान सुनाते हैं कि जो बिजली के बिल नहीं भरेगा उनके बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं दिया जाएगा. तो वहीं दूसरी तरफ वो कहते हैं कि सरकार के कई विभाग ऐसे हैं, जिनकी बिजली की आपूर्ति बंद नहीं की जा सकती. चाहे वो बिल की अदायगी ना कर रहे हो.
'कुछ विभागों की आपूर्ति बंद नहीं की जा सकती'
बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के कई विभाग ऐसे हैं, जिनकी बिजली की आपूर्ति बंद नहीं की जा सकती. चाहे वो डिफॉल्टर ही क्यों ना हो. उन्होंने उदाहरण के तौर पर एक दो विभागों के नाम तक लिए. इस सब के सुनने के बाद सवाल ये खड़ा होता है कि एक तरफ तो बिजली विभाग घाटे में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- राम रहीम को सुनारिया जेल में भी मिल रहा VIP ट्रीटमेंट! जेल मंत्री बोले 'कुछ लोगों की जिंदगी खास'
दूसरी तरफ कई विभागों पर करोड़ों रुपये का बकाया है. जिसके बाद भी उनकी बिजली आपूर्ति बंद ना करने की बात की जाती है और दूसरी तरफ प्रदेश की जनता का अगर थोड़ा सा भी बकाया सामने आए तो उनके बच्चों को आगे पढ़ाई के लिए एडमिशन ना देने की बात कैसे की जा सकती है.