ETV Bharat / state

दिवाली की रात हरियाणा में जमकर जले पटाखे, खतरनाक स्तर के पार पहुंचा प्रदूषण - haryana pollution level

हर बार की तरह इस बार भी सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को कम पटाखे जलाने की नसीहत दी गई, लेकिन लोगों ने दिवाली पर जमकर आतिशबाजी की. इसके कारण हरियाणा में दिवाली की रात जबरदस्त प्रदूषण रहा. जानिए कहां कितना प्रदूषण रहा.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 1:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा समेत पूरे देश में ग्रीन दिवाली के आह्वान के बीच दिवाली के अगले दिन प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई. हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर समान्य रहा, तो कई जगह बेहद ज्यादा रहा.

दिवाली पर दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देर रात को नजर आया. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में पीएम 10 और पीएम 2.5 का लेवल काफी हाई हो गया.

दिवाली की रात कहां रहा कितना प्रदूषण-

फरीदाबाद
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में प्रदूषण की दिक्कत हमेशा बनी रहती है. फरीदाबाद भी दिल्ली की तरह गैस चैम्बर बनता जा रहा है. वहीं अगर दिवाली की रात फरीदाबाद में प्रदूषण की बात करें, तो वो बेहद खतरनाक स्तर पर रहा. रात 8 बजे फरीदाबाद में पीएम 2.5 का स्तर 423 तक पहुंच गया, जो बेहद ज्यादा है. साथ ही अगर एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की बात करें तो वो भी 313 के पास रहा, जो एक खराब स्थिति मानी जाती है.

pollution in haryana rises on diwali evening
फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर

गुरुग्राम
साइबर सिटी के लोगों ने भी दिवाली पर खूब पटाखे जलाए और इसी का नतीजा रहा कि दिवाली की रात गुरुग्राम के प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई. गुरुग्राम में पीएम 2.5 रात 8 बजे 348 तक पहुंच गया. साथ ही एक्यूआई 298 रहा. बता दें कि एक्यूआई 101-200 तक सामान्य माना जाता है, लेकिन इससे ऊपर जाते ही ये बेहद खतरनाक हो जाता है.

pollution in haryana rises on diwali evening
गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर

अंबाला
पंजाब से सटे अंबाला में भी दिवाली का असर देखने को मिला. अंबालावासियों ने भी पटाखे जलाने में कोई कमी नहीं रखी. अंबाला में दिवाली की रात 8 बजे पीएम 2.5 बेहद खतरनाक लेवल पर रहा. पीएम 2.5 का स्तर 405 तक पहुंच गया. वहीं अगर एक्यूआई की बात करें तो 333 रहा.

pollution in haryana rises on diwali evening
अंबाला में प्रदूषण का स्तर

हिसार
हिसार के लोगों ने भी दीपावली में जमकर आतिशबाजी की और यही कारण है कि दिवाली की रात हिसार में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. हिसार में पीएम 2.5 470 पर पहुंच गया था वहीं एक्यूआई 388 पर जो कि एक खतरनाक स्थिति है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ ये लोगों का कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण को साफ रखें.

pollution in haryana rises on diwali evening
हिसार में प्रदूषण का स्तर

भिवानी
दिवाली की रात भिवानी में भी प्रदूषण अपने खतरनाक लेवर पर रहा. भिवानी में प्रदूषण और गंदगी एक बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन लोगों ने दिवाली के दिन पटाखे जलाने में कोई कमी नहीं रखी. भिवानी में दिवाली की रात पीएम 2.5 का स्तर 422 (खतरनाक स्थिति) रहा. वहीं एक्यूआई की बात करें तो वो भी 342 तक पहुंचा.

pollution in haryana rises on diwali evening
भिवानी में प्रदूषण का स्तर

कैसे मापते हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर ?
बता दें कि एक्यूआई 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 तक बेहद खराब और 401 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है.

चंडीगढ़: हरियाणा समेत पूरे देश में ग्रीन दिवाली के आह्वान के बीच दिवाली के अगले दिन प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई. हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर समान्य रहा, तो कई जगह बेहद ज्यादा रहा.

दिवाली पर दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देर रात को नजर आया. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में पीएम 10 और पीएम 2.5 का लेवल काफी हाई हो गया.

दिवाली की रात कहां रहा कितना प्रदूषण-

फरीदाबाद
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में प्रदूषण की दिक्कत हमेशा बनी रहती है. फरीदाबाद भी दिल्ली की तरह गैस चैम्बर बनता जा रहा है. वहीं अगर दिवाली की रात फरीदाबाद में प्रदूषण की बात करें, तो वो बेहद खतरनाक स्तर पर रहा. रात 8 बजे फरीदाबाद में पीएम 2.5 का स्तर 423 तक पहुंच गया, जो बेहद ज्यादा है. साथ ही अगर एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की बात करें तो वो भी 313 के पास रहा, जो एक खराब स्थिति मानी जाती है.

pollution in haryana rises on diwali evening
फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर

गुरुग्राम
साइबर सिटी के लोगों ने भी दिवाली पर खूब पटाखे जलाए और इसी का नतीजा रहा कि दिवाली की रात गुरुग्राम के प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई. गुरुग्राम में पीएम 2.5 रात 8 बजे 348 तक पहुंच गया. साथ ही एक्यूआई 298 रहा. बता दें कि एक्यूआई 101-200 तक सामान्य माना जाता है, लेकिन इससे ऊपर जाते ही ये बेहद खतरनाक हो जाता है.

pollution in haryana rises on diwali evening
गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर

अंबाला
पंजाब से सटे अंबाला में भी दिवाली का असर देखने को मिला. अंबालावासियों ने भी पटाखे जलाने में कोई कमी नहीं रखी. अंबाला में दिवाली की रात 8 बजे पीएम 2.5 बेहद खतरनाक लेवल पर रहा. पीएम 2.5 का स्तर 405 तक पहुंच गया. वहीं अगर एक्यूआई की बात करें तो 333 रहा.

pollution in haryana rises on diwali evening
अंबाला में प्रदूषण का स्तर

हिसार
हिसार के लोगों ने भी दीपावली में जमकर आतिशबाजी की और यही कारण है कि दिवाली की रात हिसार में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. हिसार में पीएम 2.5 470 पर पहुंच गया था वहीं एक्यूआई 388 पर जो कि एक खतरनाक स्थिति है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ ये लोगों का कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण को साफ रखें.

pollution in haryana rises on diwali evening
हिसार में प्रदूषण का स्तर

भिवानी
दिवाली की रात भिवानी में भी प्रदूषण अपने खतरनाक लेवर पर रहा. भिवानी में प्रदूषण और गंदगी एक बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन लोगों ने दिवाली के दिन पटाखे जलाने में कोई कमी नहीं रखी. भिवानी में दिवाली की रात पीएम 2.5 का स्तर 422 (खतरनाक स्थिति) रहा. वहीं एक्यूआई की बात करें तो वो भी 342 तक पहुंचा.

pollution in haryana rises on diwali evening
भिवानी में प्रदूषण का स्तर

कैसे मापते हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर ?
बता दें कि एक्यूआई 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 तक बेहद खराब और 401 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है.

Intro:Body:

Dummy News For Pollution 


Conclusion:
Last Updated : Oct 28, 2019, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.