ETV Bharat / state

फरीदाबाद में जलभराव से निपटने के लिए नई रणनीति, पुलिसकर्मियों की लगाई जायेगी ड्यूटी - faridabad rain news

फरीदाबाद में जलभराव (Waterlogging in Faridabad) की समस्या अब केवल नगर निगम की नहीं है बल्कि पुलिस भी इसके लिए जिम्मेदार होगी. जिले में बारिश के बाद होने वाले जलभराव और जाम से निपटने के लिए अब पुलिसकर्मी भी मैदान में उतरेंगे. इसके लिए बाकायदा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जायेंगे.

Waterlogging in Faridabad
Waterlogging in Faridabad
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:44 AM IST

फरीदाबाद: बारिश के बाद अक्सर शहर में जलभराव के स्थिति जगह-जगह पैदा हो जाती है. जिसको लेकर लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वहीं ट्रैफिक जाम की भी भयंकर समस्या पैदा हो जाती है. हर बार नगर निगम की तरफ से दावा किया जाता है कि इस बार जिले में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है लेकिन जैसे ही बारिश होती है वैसे ही नगर निगम के दावे हवा हवाई हो जाते हैं. शहर पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो जाता है. जिसकी वजह से कई कई लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं.

फरीदाबाद में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिले में नई रणनीति बनाई गई है. शहर में जलभराव से निपटने में अब पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जायेगी. जहां एक ओर नगर निगम अधिकारी जलभराव से निपटने के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार कर रहे हैं वहीं पर पुलिस ने भी आम जन को ध्यान रखते हुए इससे निपटने में अपनी भूमिका निभाने की तैयारी में है. अब बारिश के मौसम में जगह-जगह आपको जलभराव से निपटने के लिए और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर नजर आने वाले हैं.

Waterlogging in Faridabad
फरीदाबाद में जलभराव.

एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने बताया कि जलभराव से निपटने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में इंस्पेक्टर जिम्मेदारी संभालेंगे. क्षेत्रों के संबंधित एसएचओ से लेकर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जलभराव से निपटने के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. उन्हीं की जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्रों में किसी भी तरह से जलभराव की स्थिति के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो.

अपनी इसी योजना पर काम करते हुए पुलिस ने शहर में 18 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है जहां पर वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति सबसे ज्यादा उत्पन्न होती है. इसमें एनएचपीसी रेलवे अंडरपास, सीकरी चौक, प्याली चौक, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास, मैगपाई, बड़खल, वाईएमसीए चौक, सोहना मोड़ चौक, अजरौंदा, झाड़सेतली, सेक्टर 58 चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, जेसीबी चौक, विजय सेल्स, मेवला महाराजपुर चौक, गुड़ इयर चौक, बाटा चौक, नीलम रोड शामिल हैं.

गौरतलब है कि हर बार बारिश के बाद फरीदाबाद शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. फरीदाबाद में कई जगह सड़क निर्माण को लेकर खुदाई भी की गई है, ऐसे में बारिश के बाद जान माल का खतरा अत्यधिक हो सकता है. यही वजह है कि इस बार जहां नगर निगम के साथ ही जलभराव की समस्या से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस भी मैदान में उतर रही है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन स्माइल अभियान, भीख मांग रहे 8 बच्चों को किया रेस्क्यू

फरीदाबाद: बारिश के बाद अक्सर शहर में जलभराव के स्थिति जगह-जगह पैदा हो जाती है. जिसको लेकर लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वहीं ट्रैफिक जाम की भी भयंकर समस्या पैदा हो जाती है. हर बार नगर निगम की तरफ से दावा किया जाता है कि इस बार जिले में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है लेकिन जैसे ही बारिश होती है वैसे ही नगर निगम के दावे हवा हवाई हो जाते हैं. शहर पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो जाता है. जिसकी वजह से कई कई लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं.

फरीदाबाद में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिले में नई रणनीति बनाई गई है. शहर में जलभराव से निपटने में अब पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जायेगी. जहां एक ओर नगर निगम अधिकारी जलभराव से निपटने के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार कर रहे हैं वहीं पर पुलिस ने भी आम जन को ध्यान रखते हुए इससे निपटने में अपनी भूमिका निभाने की तैयारी में है. अब बारिश के मौसम में जगह-जगह आपको जलभराव से निपटने के लिए और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर नजर आने वाले हैं.

Waterlogging in Faridabad
फरीदाबाद में जलभराव.

एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने बताया कि जलभराव से निपटने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में इंस्पेक्टर जिम्मेदारी संभालेंगे. क्षेत्रों के संबंधित एसएचओ से लेकर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जलभराव से निपटने के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. उन्हीं की जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्रों में किसी भी तरह से जलभराव की स्थिति के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो.

अपनी इसी योजना पर काम करते हुए पुलिस ने शहर में 18 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है जहां पर वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति सबसे ज्यादा उत्पन्न होती है. इसमें एनएचपीसी रेलवे अंडरपास, सीकरी चौक, प्याली चौक, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास, मैगपाई, बड़खल, वाईएमसीए चौक, सोहना मोड़ चौक, अजरौंदा, झाड़सेतली, सेक्टर 58 चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, जेसीबी चौक, विजय सेल्स, मेवला महाराजपुर चौक, गुड़ इयर चौक, बाटा चौक, नीलम रोड शामिल हैं.

गौरतलब है कि हर बार बारिश के बाद फरीदाबाद शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. फरीदाबाद में कई जगह सड़क निर्माण को लेकर खुदाई भी की गई है, ऐसे में बारिश के बाद जान माल का खतरा अत्यधिक हो सकता है. यही वजह है कि इस बार जहां नगर निगम के साथ ही जलभराव की समस्या से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस भी मैदान में उतर रही है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन स्माइल अभियान, भीख मांग रहे 8 बच्चों को किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.