चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस को फोन पर अदालत परिसर में बम होने की सूचना दी गई. जिसके बाद कोर्ट में लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलते ही परिसर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पता चला कि सूचना फर्जी थी. इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों की ओर से कोर्ट के साथ-साथ चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया. इसके साथ ही शहर के सभी सरकारी दफ्तरों में आने वाले आम लोगों की चौकसी से तलाशी ली गई.
वहीं शहर की पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. बता दें कि बम की सूचना मिलने के बाद अदालत परिसर को खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान एक टिफिन बॉक्स पड़ा मिला. वहीं बुधवार को भी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए. इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों के दस्ते को शहर के मुख्य सरकारी दफ्तरों के बाहर तैनात किया गया. चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पहले से कड़ी निगरानी बरती गई. पुलिस ने बम की धमकी मिलने के बाद अंतरराज्यीय बस अड्डा समेत अहम स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
वहीं चंडीगढ़ डीएसपी राम गोपल ने बताया कि मंगलवार को हुई घटना के बाद शहर के सभी मुख्य सरकारी परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस को देखते हुए शहर के मुख्य रास्तों पर साइबर क्राइम के साथ पुलिस विभाग द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ दिन के साथ-साथ देर रात तक पुलिस के जवानों को मुख्य सड़कों पर तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ हाईकोर्ट, जिला कोर्ट और पंचकूला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में भारी पुलिस बल तैनात
वहीं सेक्टर-17 में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों का दस्ता भी तैनात कर दिया गया. कार्यक्रम के समाप्त होने तक चुनिंदा लोगों को ही कार्यक्रम में आने की अनुमति दी गई. पुलिस के जवानों ने बीते दिन की घटना को देखते हुए शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला, जिससे शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करने की अपील भी पुलिस ने लोगों से की.