ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः सुखना लेक के पास से पुलिस ने रेस्क्यू किया छह फीट लंबा पाइथन - सुकना लेक चंडीगढ़

चंडीगढ़ में सुखना लेक के पास से पुलिस ने एक छह फीट लंबे पाइथन को रेस्क्यू किया है. पुलिस ने पाइथन को रेस्क्यू कर सुखना लेक के पास जंगल में छोड़ दिया.

police rescued six feet tall python from near sukhna lake in chandigarh
चंडीगढ़ के सुखना लेक के पास से पुलिस ने रेस्क्यू किया छह फीट लंबा पाइथन
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:59 PM IST

चंडीगढ़: द सिटी ब्यूटीफुल की सुखना लेक के रेस्टोरेंट एरिया के पास रविवार सुबह एक छह फीट लंबे पाइथन को रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सात बजे लेक पुलिस चौकी के एएसआई सलिक सिंह ने रेस्टोरेंट के पास से एक पाइथन को आते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने उसी समय पाइथन को रेस्क्यू कर लिया. जिस समय एएसआई पाइथन को पकड़ रहे थे. उस समय काफी संख्या में लेक पर लोग घूम रहे थे. पाइथन को रेस्क्यू होते देख वे सभी मौके पर जमा हो गए.

चंडीगढ़ के सुखना लेक के पास से पुलिस ने रेस्क्यू किया छह फीट लंबा पाइथन

ये भी पढ़ें: करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत

बता दें कि, एएसआई ने अजगर को सुखना लेक के पास जंगल में छोड़ दिया. सुखना लेक के आसपास काफी जंगल है. यहां पर पाइथन काफी संख्या में हैं. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद पाइथन जब रेस्टोरेंट के पास निकला तो पुलिस वाले की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए पाइथन को पूछ से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

चंडीगढ़: द सिटी ब्यूटीफुल की सुखना लेक के रेस्टोरेंट एरिया के पास रविवार सुबह एक छह फीट लंबे पाइथन को रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सात बजे लेक पुलिस चौकी के एएसआई सलिक सिंह ने रेस्टोरेंट के पास से एक पाइथन को आते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने उसी समय पाइथन को रेस्क्यू कर लिया. जिस समय एएसआई पाइथन को पकड़ रहे थे. उस समय काफी संख्या में लेक पर लोग घूम रहे थे. पाइथन को रेस्क्यू होते देख वे सभी मौके पर जमा हो गए.

चंडीगढ़ के सुखना लेक के पास से पुलिस ने रेस्क्यू किया छह फीट लंबा पाइथन

ये भी पढ़ें: करनालः लॉकडाउन में छात्र ने कार के पहिये और कबाड़ से बनाई साइकिल, ये है खासियत

बता दें कि, एएसआई ने अजगर को सुखना लेक के पास जंगल में छोड़ दिया. सुखना लेक के आसपास काफी जंगल है. यहां पर पाइथन काफी संख्या में हैं. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद पाइथन जब रेस्टोरेंट के पास निकला तो पुलिस वाले की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए पाइथन को पूछ से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.